Content Protected

अपना Online Store बनाएं,Create Online Store For Online Selling – Rajput Shops

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp
add your store ft for page and post

February 1, 2022

अगर आप राजपूत हैं और आपकी दुकान(Shop) हैं या आप बुटिक (Boutique) चलाते हैं या आप ऑनलाइन सेलिंग (Online Selling) करते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हैं,अब आप राजपूत संस्थान RajputanaWorld  Website द्वारा अपना ऑनलाइन स्टोर (Online Store) बना सकते हैं। जानिए कैसें?-
अभी तक आप ऑफलाइन(Offline) व्यापार कररहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर हैं। चूँकि आज का समय ऑनलाइन (Online) हैं और हर इन्सान ऑनलाइन आर्डर(Online Order) करने में आसानी महसूस करता हैं तो क्यूँ  न आप अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाएं। अगर आपका स्टोर अभी तक ऑनलाइन नही हैं तो चिंता न करें, हम इसमें आपकी सहायता करेंगे। अगर आप स्वयं की वेबसाइट(Website) बनाने जारहे है तो आपको डोमेन(Domain), होस्टिंग(Hosting) और फिर वेबसाइट बनाने का खर्च देना पड़ता हैं जो कि शुरुवात में आपके लिए महंगा रहता हैं। उसके बाद भी उस स्टोर की मार्केटिंग(Marketing) करना भी अलग कार्य हैं।
add your rajput store page ft image
Create Your Online Store With RajputanaWorld
राजपूत समाज की अपनी वेबसाइट राजपूत संस्थान RajputanaWorld में हमने आपको अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाने की सुविधा शुरू की हैं , इसमें आप अपने प्रोडक्ट(Product) को ऐड(Add) करसकते हैं और इसके बाद जो भी कस्टमर(Customer) आपके प्रोडक्ट(Product) को पसंद करता हैं वह सीधा आपके Whatsapp पर ट्रान्सफर(Transfer) होजाएगा और आपसे आर्डर(Order) कर पाएगा।
आपको बार बार कस्टमर(Customer) को या अपने Whatsapp Group में प्रोडक्ट(Product) और उसकी जानकारी भेजनी पड़ती है और ग्रुप से जुड़ा सदस्य(Group Member) उस प्रोडक्ट(Product) की जाँच के लिए मैसेज करता हैं जो कि उसके लिए भी लम्बी प्रोसेस हैं। इस ऑनलाइन स्टोर(Online Store) के माध्यम से आपका कस्टमर सीधे आपके ऑनलाइन स्टोर(Online Store) पर जाकर आपके प्रोडक्ट की जानकारी देख सकता हैं और उसके बाद उसे वही से आर्डर के लिए सिर्फ Whatsapp बटन(Button) पर क्लिक करना हैं और उस प्रोडक्ट की जानकारी के साथ वह मेसेज(Message) आपको मिल जाएगा।
कितना आसान हैं !! इसमें आपके मेहनत भी कम लगेगी और आपको सिर्फ एक बार अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) और उसमे प्रोडक्ट जोड़ना(Product Add) हैं इसके पश्च्यात आपका काम केवल आर्डर लेने का हैं।
यही स्टोर जरूरी क्यूँ?– दरअसल आपको अपना स्वयं का ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाने के बाद मार्केटिंग(Marketing) करनी पड़ती हैं पर राजपूत संस्थान की वेबसाइट में जो भी इस वेबसाइट को विजिट(Visit) करता हैं उसे शॉपिंग(Shopping Page) का आप्शन(Option) उपलब्ध होता है और इसके द्वारा आपके ऑनलाइन स्टोर(Online Store) की मार्केटिंग(Marketing) आपको नही करनी पड़ती। जो भी इस वेबसाइट को विजिट करता हैं वह शॉपिंग पेज(Shopping Page) में जाकर आपके प्रोडक्ट को खरीद(Buy) सकता हैं।
कैसे करें अप्लाई (How To Apply)– अगर आप इस सुविधा को शुरू करना चाहते हैं या अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको राजपूत संस्थान RajputnaWorld की वेबसाइट में रजिस्टर(Register Now) करना पड़ेगा जो कि पूर्णतः निशुल्क(Free) है , इसके द्वारा राजपूत सदस्य की पहचान हो सके और आपकी जानकारी सुरक्षित रहे इसलिए इस प्रक्रिया को आधार कार्ड(Aadhar Card Verification) से जोड़ दिया गया है। जब आप का रजिस्ट्रेशन पूर्ण होजाएगा उसके बाद आप ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए दिए गये फॉर्म को सबमिट करें और उसके बाद आपका ऑनलाइन स्टोर बनते ही आप अपने प्रोडक्ट जोड़ना शुरू करें।
शुल्क(Fee)– जैसा कि आप जानते हैं राजपूत संस्थान कोई शुल्क अपने लिए ग्रहण नही करता और हर तरह से आपको सभी सुविधाएँ लगभग निशुल्क उपलब्ध करवा रहा है परन्तु राजपूत संस्थान राजपूत युवा वर्ग के शिक्षा और व्यापार और छात्रवृत्ति(Rajput Scholarship) सुविधा बनाने के लिए और वेबसाइट मेंटेनेंस(Website Maintenance) के लिए इस सुविधा का न्यूनतम शुल्क(Minimum Fee) आपसे ले सकता हैं। शुरुवात में यह सुविधा टेस्टिंग के लिए शुरू की गयी हैं और शुरुवाती 10 दिवस तक निशुल्क रहेगी और जिसकी अवधि 1 महिना तक निशुल्क की जासकती हैं(अगली जानकारी आने तक)। राजपूत मार्केट ऑनलाइन स्टोर अपने अनुसार गुणवत्ता देखकर इस अवधि को 1 महिना कर सकता हैं।(Note-बाईसा हुकुम के लिए यह सुविधा 25 दिवस तक निशुल्क रखी गयी है) इसके पश्च्यात इसका शुल्क न्यूनतम(Minimum Fee) लिया जाएगा जिससे आपको अवगत कराया जाएगा। हमारा कोई उद्देश्य नही कि हमे इससे पैसे कमाना हैं , मेंटेनेंस और प्रोग्रामर के लिए यह शुल्क लिया जाएगा । आशा हैं आप इसे समझते हैं।
एक बार आपका ऑनलाइन स्टोर(Online Store) यहाँ ऐड(Add) होजाएगा उसके बाद आपका स्टोर कुछ ऐसा दिखाई देगा
Online Store look like post image pc screenshot
Your Online Store Will Look Like
आपके प्रोडक्ट और उनकी जानकारी कुछ ऐसी दिखाई देगी
product page look like post image pc screenshot
Your Product Page Will Look Like

अगर आप राजपूत मार्केट ऑनलाइन स्टोर को विजिट करना चाहते हैं तो Visit Now पर क्लिक करें

यदि आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते हैं तो Create Now पर क्लिक करें

राजपूत संस्थान राजपूताना वर्ल्ड में रजिस्टर करने के लिए Register Now पर क्लिक करें 

आपके मन में कोई सुझाव या प्रश्न हो तो हमे हमारे Facebook और Instagram पर कांटेक्ट करें 

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Choose Category

Also Read This

राजपूत समाज की राजनैतिक सशक्तिकरण में प्रगति: कैसे बढ़ें राजनीति में और समाज का भला करें

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से देश की सेवा की है, चाहे वह युद्ध के मैदान में हो या समाज की रक्षा में। पर आज

Read More

नई पीढ़ी के राजपूत युवा: उद्यमिता और रोजगार में प्रगति का सही मार्ग

प्रस्तावना समय के साथ बदलाव अनिवार्य है, और आज के राजपूत युवाओं के लिए यह बदलाव उद्यमिता (entrepreneurship) और रोजगार (employment) के नए अवसरों में

Read More

राजपूत समाज में शिक्षा का महत्व और प्रगति के नए आयाम Rajput Samaj Mein Shiksha Ka Mahatva Aur Pragati Ke Nai Aayam

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से अपनी वीरता और शौर्य के लिए ख्याति (fame) पाई है, लेकिन आज के दौर में शिक्षा (education) एक महत्वपूर्ण

Read More

Content Protected By DMCA

More Post By- क्षत्रिय संस्थान

ये भी पढ़ें

Category चुनें
Interested In

Royal Shopping

Shopping For Rajputi Items

Matrimony

Kshatriya Vaivahiki & Matrimony

Study & Career

Career Guidance & Study

Explore

Blogs

Read Our Blogs