अगर आप राजपूत हैं और आपकी दुकान(Shop) हैं या आप बुटिक (Boutique) चलाते हैं या आप ऑनलाइन सेलिंग (Online Selling) करते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हैं,अब आप राजपूत संस्थान RajputanaWorld Website द्वारा अपना ऑनलाइन स्टोर (Online Store) बना सकते हैं। जानिए कैसें?-
अभी तक आप ऑफलाइन(Offline) व्यापार कररहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर हैं। चूँकि आज का समय ऑनलाइन (Online) हैं और हर इन्सान ऑनलाइन आर्डर(Online Order) करने में आसानी महसूस करता हैं तो क्यूँ न आप अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाएं। अगर आपका स्टोर अभी तक ऑनलाइन नही हैं तो चिंता न करें, हम इसमें आपकी सहायता करेंगे। अगर आप स्वयं की वेबसाइट(Website) बनाने जारहे है तो आपको डोमेन(Domain), होस्टिंग(Hosting) और फिर वेबसाइट बनाने का खर्च देना पड़ता हैं जो कि शुरुवात में आपके लिए महंगा रहता हैं। उसके बाद भी उस स्टोर की मार्केटिंग(Marketing) करना भी अलग कार्य हैं।

राजपूत समाज की अपनी वेबसाइट राजपूत संस्थान RajputanaWorld में हमने आपको अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाने की सुविधा शुरू की हैं , इसमें आप अपने प्रोडक्ट(Product) को ऐड(Add) करसकते हैं और इसके बाद जो भी कस्टमर(Customer) आपके प्रोडक्ट(Product) को पसंद करता हैं वह सीधा आपके Whatsapp पर ट्रान्सफर(Transfer) होजाएगा और आपसे आर्डर(Order) कर पाएगा।
आपको बार बार कस्टमर(Customer) को या अपने Whatsapp Group में प्रोडक्ट(Product) और उसकी जानकारी भेजनी पड़ती है और ग्रुप से जुड़ा सदस्य(Group Member) उस प्रोडक्ट(Product) की जाँच के लिए मैसेज करता हैं जो कि उसके लिए भी लम्बी प्रोसेस हैं। इस ऑनलाइन स्टोर(Online Store) के माध्यम से आपका कस्टमर सीधे आपके ऑनलाइन स्टोर(Online Store) पर जाकर आपके प्रोडक्ट की जानकारी देख सकता हैं और उसके बाद उसे वही से आर्डर के लिए सिर्फ Whatsapp बटन(Button) पर क्लिक करना हैं और उस प्रोडक्ट की जानकारी के साथ वह मेसेज(Message) आपको मिल जाएगा।
कितना आसान हैं !! इसमें आपके मेहनत भी कम लगेगी और आपको सिर्फ एक बार अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) और उसमे प्रोडक्ट जोड़ना(Product Add) हैं इसके पश्च्यात आपका काम केवल आर्डर लेने का हैं।
यही स्टोर जरूरी क्यूँ?– दरअसल आपको अपना स्वयं का ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाने के बाद मार्केटिंग(Marketing) करनी पड़ती हैं पर राजपूत संस्थान की वेबसाइट में जो भी इस वेबसाइट को विजिट(Visit) करता हैं उसे शॉपिंग(Shopping Page) का आप्शन(Option) उपलब्ध होता है और इसके द्वारा आपके ऑनलाइन स्टोर(Online Store) की मार्केटिंग(Marketing) आपको नही करनी पड़ती। जो भी इस वेबसाइट को विजिट करता हैं वह शॉपिंग पेज(Shopping Page) में जाकर आपके प्रोडक्ट को खरीद(Buy) सकता हैं।
कैसे करें अप्लाई (How To Apply)– अगर आप इस सुविधा को शुरू करना चाहते हैं या अपना ऑनलाइन स्टोर(Online Store) बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको राजपूत संस्थान RajputnaWorld की वेबसाइट में रजिस्टर(Register Now) करना पड़ेगा जो कि पूर्णतः निशुल्क(Free) है , इसके द्वारा राजपूत सदस्य की पहचान हो सके और आपकी जानकारी सुरक्षित रहे इसलिए इस प्रक्रिया को आधार कार्ड(Aadhar Card Verification) से जोड़ दिया गया है। जब आप का रजिस्ट्रेशन पूर्ण होजाएगा उसके बाद आप ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए दिए गये फॉर्म को सबमिट करें और उसके बाद आपका ऑनलाइन स्टोर बनते ही आप अपने प्रोडक्ट जोड़ना शुरू करें।
शुल्क(Fee)– जैसा कि आप जानते हैं राजपूत संस्थान कोई शुल्क अपने लिए ग्रहण नही करता और हर तरह से आपको सभी सुविधाएँ लगभग निशुल्क उपलब्ध करवा रहा है परन्तु राजपूत संस्थान राजपूत युवा वर्ग के शिक्षा और व्यापार और छात्रवृत्ति(Rajput Scholarship) सुविधा बनाने के लिए और वेबसाइट मेंटेनेंस(Website Maintenance) के लिए इस सुविधा का न्यूनतम शुल्क(Minimum Fee) आपसे ले सकता हैं। शुरुवात में यह सुविधा टेस्टिंग के लिए शुरू की गयी हैं और शुरुवाती 10 दिवस तक निशुल्क रहेगी और जिसकी अवधि 1 महिना तक निशुल्क की जासकती हैं(अगली जानकारी आने तक)। राजपूत मार्केट ऑनलाइन स्टोर अपने अनुसार गुणवत्ता देखकर इस अवधि को 1 महिना कर सकता हैं।(Note-बाईसा हुकुम के लिए यह सुविधा 25 दिवस तक निशुल्क रखी गयी है) इसके पश्च्यात इसका शुल्क न्यूनतम(Minimum Fee) लिया जाएगा जिससे आपको अवगत कराया जाएगा। हमारा कोई उद्देश्य नही कि हमे इससे पैसे कमाना हैं , मेंटेनेंस और प्रोग्रामर के लिए यह शुल्क लिया जाएगा । आशा हैं आप इसे समझते हैं।
एक बार आपका ऑनलाइन स्टोर(Online Store) यहाँ ऐड(Add) होजाएगा उसके बाद आपका स्टोर कुछ ऐसा दिखाई देगा

आपके प्रोडक्ट और उनकी जानकारी कुछ ऐसी दिखाई देगी











