राजपूत समाज को आज के समय जरूरत हैं विभिन्न क्षेत्रो में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाने की , इस पर आज हम चर्चा करने वाले हैं|
मुझे राजपूताना वर्ल्ड वेबसाइट की ओर से Rajput History और Rajputana के लिए लिखने का मौका दिया गया जिसके लिए मैं आभारी हूँ , यह एक ऐसा मंच हैं जहाँ हम समाज के लिए प्रेरणा तो दे सकते है साथ ही शिक्षा , संस्कृति और रोजगार के लिए भी आपसी सहयोग उपलब्ध करवा सकते हैं वो भी Online. जिस तरह आज हमारा समाज पिछड़ रहा हैं और हम उसके दूरगामी परिणामो को भांपने में नाकाम हो रहे हैं जी हाँ ये सत्य हैं की हम उस Rajputana इतिहास(History) का हिस्सा हैं जिस की गाथा दुनिया में गई जाती हैं परन्तु इस समय Rajput समाज पिछड़ रहा है , चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो , राजनीति का क्षेत्र हो , खेल का क्षेत्र हो | यहाँ आप कहेंगे की राजनीति में हमारे कई नेता हैं परन्तु क्या समाज उपर उठा? खेल की दुनिया में हमार समाज से खिलाडी हैं पर प्रतिनिधित्व जितना जरूरी है उतना नही हो पारहा | आज राजपूत शिक्षा लेने और परीक्षा के पूर्व ही आरक्षण देखकर उस कतार से खुद को अलग करना पसंद कररहा है , मुझे पता हैं आरक्षण के कारण समाज बहुत पिछड़ा है परन्तु इसका यह अर्थ नही कि आप उस कतार से ही दूर हो जाएँ , इसे कई उदाहरण है जो आरक्षण को हराकर अपना पद हासिल कररहे हैं , जबतक समाज आरक्षण की लड़ाई नही जीतेगा क्या आप कतार में नही जायेगें ? जिस तरह EWS आरक्षण समाज और सामाजिक संगठनो की लड़ाई से हमे मिला हैं परन्तु मैं बहुत से युवाओ से मिला हूँ जिन्होंने EWS certificate नही बनवाया जबकि वह उसके लिए पात्र है पर किसी ने बोला नही बनेगा तो उन्होंने मान लिया | यह गलत बात हैं | आप शिक्षा के साथ व्यापार में उतरिये पर वहाँ भी उन्हें राय देने वाले आकर उनका हौसला तोड़ देते हैं , इसलिए इस वेबसाइट के माध्यम से समिट करवाकर सभी को उचित guidance दिलवाया जाए यही मेरा मानना हैं| आप अगर ठान ले तो कोई काम असंभव नही और सबसे बड़ी बात , सबसे बड़ा प्रश्न ” एक राजपूत के लिए असंभव काया हैं” मुझे तो नही लगता है और अगर आपको लगता हैं कुछ असम्भव हैं तो फिर आपने अपने इतिहास को Rajput History को सही से नही पढ़ा| कुछ समय के लिए तेरा मेरा करना बंद कर दीजिये अब आप आपसी मन मुटाव पालें ये स्थिति आपके लिए घातक हो सकती हैं |










