Content Protected

इस Rajput अधिकारी की समाज को लेकर सोच क्या हैं पढ़ना जरुर

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

May 21, 2021

राजपूत  समाज को आज के समय जरूरत हैं विभिन्न क्षेत्रो में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाने की , इस पर आज हम चर्चा करने वाले हैं|

मुझे राजपूताना वर्ल्ड वेबसाइट की ओर से Rajput History और Rajputana के लिए लिखने का मौका दिया गया जिसके लिए मैं आभारी हूँ , यह एक ऐसा मंच हैं जहाँ हम समाज के लिए प्रेरणा तो दे सकते है साथ ही शिक्षा , संस्कृति और रोजगार के लिए भी आपसी सहयोग उपलब्ध करवा सकते हैं वो भी Online. जिस तरह आज हमारा समाज पिछड़ रहा हैं और हम उसके दूरगामी परिणामो को भांपने में नाकाम हो रहे हैं जी हाँ ये सत्य हैं की हम उस Rajputana इतिहास(History) का हिस्सा हैं जिस की गाथा दुनिया में गई जाती हैं परन्तु इस समय Rajput समाज पिछड़ रहा है , चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो , राजनीति का क्षेत्र हो , खेल का क्षेत्र हो | यहाँ आप कहेंगे की राजनीति में हमारे कई नेता हैं परन्तु क्या समाज उपर उठा? खेल की दुनिया में हमार समाज से खिलाडी हैं पर प्रतिनिधित्व जितना जरूरी है उतना नही हो पारहा | आज राजपूत शिक्षा लेने और परीक्षा के पूर्व ही आरक्षण देखकर उस कतार से खुद को अलग करना पसंद कररहा है , मुझे पता हैं आरक्षण के कारण समाज बहुत पिछड़ा है परन्तु इसका यह  अर्थ नही कि आप उस कतार से ही दूर हो जाएँ , इसे कई उदाहरण है जो आरक्षण को हराकर अपना पद हासिल कररहे हैं , जबतक समाज आरक्षण की लड़ाई नही जीतेगा क्या आप कतार में नही जायेगें ? जिस तरह EWS आरक्षण समाज और सामाजिक संगठनो की लड़ाई से हमे मिला हैं परन्तु मैं बहुत से युवाओ से मिला हूँ जिन्होंने EWS certificate नही बनवाया जबकि वह उसके लिए पात्र है पर किसी ने बोला नही बनेगा तो उन्होंने मान लिया | यह गलत बात हैं | आप शिक्षा के साथ व्यापार में उतरिये पर वहाँ भी उन्हें राय देने वाले आकर उनका हौसला तोड़ देते हैं , इसलिए इस वेबसाइट के माध्यम से समिट करवाकर सभी को उचित guidance दिलवाया जाए यही मेरा मानना हैं| आप अगर ठान ले तो कोई काम असंभव नही और सबसे बड़ी बात , सबसे बड़ा प्रश्न ” एक राजपूत के लिए असंभव काया हैं” मुझे तो नही लगता है और अगर आपको लगता हैं कुछ असम्भव हैं तो फिर आपने अपने इतिहास को Rajput History को सही से नही पढ़ा| कुछ समय के लिए तेरा मेरा करना बंद कर दीजिये अब आप आपसी मन मुटाव पालें ये स्थिति आपके लिए घातक हो सकती हैं |

 

व्यापार के क्षेत्र में गिने चुने राजपूत हमे देखने को मिलते हैं जबकि अगर व्यापार क्षेत्र में राजपूत अपना प्रतिनिधित्व बढायेगे तो यहाँ बहुत बड़ी जीत होगी | व्यापार से आप अपने दुसरे राजपूत भाइयों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं | राजपूत को जीवन से प्रेम कम अपने कर्म और मातृभूमि का प्रेम अधिक होता हैं फिर क्यों हम कर्म करने से पीछे भाग रहे हैं | विलासी प्रवृत्ति घर कर गयी है आज , बेफिजूल खर्च और विलासिता हमारे अंदर बढने का क्या कारण हैं | कब जागेंगे हम ? राजपूत समाज को 100% प्रतिनिधित्व की जरूरत हैं हर क्षेत्र में , अगर Economy मजबूत होगी तो आप अपना परचम लहरा देंगे अन्यथा गुमनामी में खो जायेंगे|

Economy के मामले में राजपूत समाज में कई लोग बहुत पिछड़ गये चाहे वो उनके बुजुर्गो की गलती हो या उनकी खुद की , परंन्तु जो बीत गया उसको लेकर बैठने से कोई फायदा नहीं होगा | जरूरत है आगे बढने की और यह विचार करने की कि क्या किया जाये जिसे पिछड़ रहे Rajput समाज को वापस आसमान की ऊँचाइयों पर लाया जाए | जो भी शिखा या व्यापार या किसी भी क्षेत्र में आगे हो गये है उनसे निवेदन है अपने पीछे भाई बहनों को आगे बढाइए ये शुरुवात हम सबको आज से ही करनी होगी चाहे कोई आपकी बात से सहमत न हो , देखिये कुछ % तो इस बात पर कुतर्क करेगे आप अपना कर्म करते जाइये , हमे आज से ही यह शुरुवात करनी है की एकदूसरे राजपूत भाई बहन आपस में जुडकर जो भी ज्ञान और सहायता हैं साझा करें , सिर्फ facebook पर अच्छी अच्छी पोस्ट से कुछ नही होगा उसके लिए हमे एक सख्त कदम आगे बढ़ाना होगा |

जमाना Digital और Online होगया है , Online Work होरहा हैं Online Money making और Online business के कई रास्ते हैं फिर भी हम समज नही रहे हैं क्यूँकी Guidance की कमी हैं | मैंअपने स्तर पर जितनी सहायता कर सकूंगा करूँगा , जबतक जिऊंगा समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा यह मेरा प्रण है क्यूँकी आगामी परिणाम भयानक है , आँखे बंद करने से सच्चाई खत्म नही होगी, आप भी मेरे साथ हैं तो आप भी प्रण करे और कमेन्ट करें , मेरी इस पोस्ट को हर राजपूत तक जरुर Share करें | RajputanaWorld से निवेदन हैं जल्द ही Profile बनवाके सबके लिए guide की सुविधा उपलब्ध करवाएं|

मेरी किसी भी बात से आपको आहत हुआ हो तो क्षमा करें,अगर आपको मेरी बात सही लगे तो Comment जरुर करियेगा ताकि में आगे भी Motivation की पोस्ट ला सकूँ

जय माता जी की

लेखक :- जयदीप सिंह (Inspector) @Member of rajputanaworld.com

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Choose Category

Also Read This

राजपूत समाज की राजनैतिक सशक्तिकरण में प्रगति: कैसे बढ़ें राजनीति में और समाज का भला करें

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से देश की सेवा की है, चाहे वह युद्ध के मैदान में हो या समाज की रक्षा में। पर आज

Read More

नई पीढ़ी के राजपूत युवा: उद्यमिता और रोजगार में प्रगति का सही मार्ग

प्रस्तावना समय के साथ बदलाव अनिवार्य है, और आज के राजपूत युवाओं के लिए यह बदलाव उद्यमिता (entrepreneurship) और रोजगार (employment) के नए अवसरों में

Read More

राजपूत समाज में शिक्षा का महत्व और प्रगति के नए आयाम Rajput Samaj Mein Shiksha Ka Mahatva Aur Pragati Ke Nai Aayam

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से अपनी वीरता और शौर्य के लिए ख्याति (fame) पाई है, लेकिन आज के दौर में शिक्षा (education) एक महत्वपूर्ण

Read More

Content Protected By DMCA

More Post By- क्षत्रिय संस्थान

ये भी पढ़ें

Category चुनें
Interested In

Royal Shopping

Shopping For Rajputi Items

Matrimony

Kshatriya Vaivahiki & Matrimony

Study & Career

Career Guidance & Study

Explore

Blogs

Read Our Blogs