राजपूत संस्थान Rajput Sansthan परिचय

सभी को सादर जय माता जी
जैसा की आपने पोस्ट का Title पढ़ लिया है , जो की Rajput Sansthan (राजपूत संस्थान) से आपको परिचित करवाने के लिए हैं।
राजपूत संस्थान , राजपूत समाज के लिए बनाया गया एक पोर्टल हैं जहाँ क्षत्रिय इतिहास, संस्कृति , क्षत्रिय उत्थान और विकास , रोजगार और व्यापार , शिक्षा के अवसर आदि को क्षत्रिय समाज के लिए उपलब्ध करवाने का उद्देश्य रखा गया हैं।

आज के समय जब क्षत्रिय इतिहास से छेड़छाड़ एक सामान्य बात होगयी हैं वहीं क्षत्रिय के लिए रोजगार और व्यापार की समस्या आं पड़ी हैं।
बहुत से समाज-जन और संगठन इसके लिए कार्य भी कर रहे है , हम भी अब ऑनलाइन माध्यम से हर राजपूत तक पहुँच कर सुविधाएँ उपलब्ध करवाना चाहते हैं।
2 वर्ष पहले शुरू की गयी वेबसाइट से हमने जुड़कर राजपूत संस्थान को Rajputana World वेबसाइट से जोड़ लिया हैं जिससे हमारी पहुँच हर राजपूत तक पहुँचने में आसानी हो।
इन्टरनेट जगत के माध्यम से हम आसानी से दूर बैठे इन्सान से वार्ता और चर्चा कर पा रहे हैं तो क्यूँ न इस सुविधा का सदुपयोग किया जाए।
राजपूत संस्थान का उद्देश्य –
हमारा उद्देश्य हैं राजपूत समाज सशक्तिकरण हर राजपूत सशक्त राजपूत
अगर सशक्तिकरण करना हैं तो जरूरी हैं
-
हर राजपूत को रोजगार के अवसर प्राप्त करवाए जाएं
-
इतिहास और संस्कृति से परिचित करवाया जाए (सही इतिहास न की सोशल मीडिया का भ्रमित इतिहास)
-
व्यापार में मार्गदर्शन
-
शिक्षा सहायता और सुअवसर
-
हर राजपूत के दुसरे राजपूत के लिए एकता और प्रगति की सोच










