Content Protected

क्या हैं राजपूत समाज सशक्तिकरण(RSS) योजना?Click

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

May 26, 2021

जय माता जी की सा

राजपूत समाज सशक्तिकरण(RSS) योजना हमने शुरुवात की हैं , जैसा की नाम से आप समज रहे हैं राजपूत समाज के सशक्तिकरण की योजना| इसका कतई मतलब नही की राजपूत समाज कमजोर हैं,इसका अर्थ इतना हैं की समाज में जो हिस्सा पिछड़ रहा हैं उसे आगे बढ़ाना और समाज को सशक्त करना,चाहे शिक्षा(Rajput Education) के क्षेत्र में,रोजगार(Employment) के क्षेत्र में जो की बहुत ज्यादा जरूरत है समाज को इसकी,संस्कृति(Rajputana Culture) के क्षेत्र में क्यूँकी हमारी संस्कृति को मनमाने हिसाब से हम देख रहे है उसके लिए जरूरी हैं जो संस्कृति में है उसकी शुरुवात क्यों और कैसे हुईं,इतिहास(Rajputana History) के क्षेत्र में चूँकि आजके समय तरह तरह के इतिहासकार अपनी राय देकर आपको भ्रमित करदेते हैं और हम उसे ही सच मान लेते हैं साथ ही फिल्मो के माध्यम से भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ होरही है तो हम चाहते हैं आने वाली पीढ़ी तक सही इतिहास पहुँचे,बाईसा और बन्ना को बराबर शिक्षा और रोजगार या व्यवसाय के अवसर की जरूरत भी मत्वता हम रखते हैं|
इसके साथ ही गुरुकुल पद्धति के द्वारा छोटी उम्र से ही बच्चो में संस्कार,इतिहास, और आगे बढने और क्षत्रिय का सही अर्थ और कर्म का मार्ग उस छोटी उम्र से करना जरूरी होगया हैं | इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए हमने राजपूत समाज सशक्तिकरण योजना प्रारम्भ की हैं |
*******

कैसे जुड़े :-

जुड़ने के लिए की फीस या कोई ध्वज उठाकर नही चलना है , इसका  सीधा तात्पर्य है अगर आप राजपूत हैं और आपको शिक्षा,इतिहास,संस्कृति का ज्ञान हैं तो आप अपना ज्ञान हमारे साथ साझा करे और अपना ज्ञान समाज तक पहुँचाये,आप कोई कंपनी चलाते हैं तो रोजगार में राजपूत युवा को आगे करें,आप टीचर है तो समय निकालकर समाज के बच्चो को शिक्षित करने में सहायता करें,अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए धन हैं तो आप राजपूत युवा के Ideas के आधार पर अपना इन्वेस्ट करें,राजपूत पर इन्वेस्ट करें. अगर आप किसी अच्छे पद पर हैं तो समाज के लिए समय निकालकर Motivate करें और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करें,अगर आप भक्ति और साहित्य में जानकारी रखते हैं तो राजपूत युवाओ को प्रदान करें अपना ज्ञान, अगर आप योग और ध्यान में जानकारी रखते है तो राजपूत समाज को अपना ज्ञान दें ताकि इसका सही उपयोग हो सके. आप अपने टैलेंट को राजपूत समाज के समक्ष प्रस्तुत करें,इसके लिए आप हमारी Website:-www.rajputanaworld.com पर जाकर जुड़े और अपनी प्रोफाइल बनाएं और अपने Youtube चैनल या अपने ज्ञान को लिखकर वेबसाइट पर साझा करें,अगर आपका Youtube चैनल नही हैं तो अपना विडियो बनाकर अपलोड करें हमारी वेबसाइट में,अगर आप लिख सकते है तो Post को हमारी साईट पर लिखे जो की बिल्कुल free सेवा हैं.कृपया कर समाज के लिए थोडा समय दें . इस Website का उद्देश्य ही यही हैं समस्त समाज को एक मंच प्रदान करना हर दिशा में कार्य कररहे राजपूत माननीयों की बात एक जगह रखना. छोटा बड़ा बंद करें और बस समाज को समय दें इसके दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे आयेंगे रोजगार और शिक्षा बुनियाद है और उसे मजबूत करना जरूरी है.
अगर आप सीखना चाहते हैं या कुछ सुविधा लेना चाहते हैं अर्थात आप Student या बेरोजगार हैं या आप किसी भी उम्र में है और सीखना चाहते हैं तो अलग अलग सेवा को आप चुने चाहे योग हो भक्ति हो इतिहास हो समाज के संदेश हो आदि.इसके लिए हमारी वेबसाइट में जाकर Learner के रूप में जुड़ें.
*******

राजपूत समाज सशक्तिकरण में क्षत्राणियों का स्थान :-

नारी बिना समाज की कल्पना भी नही की जासकती क्युकी एक नारी ही समाज को सही आधार और उसके मूल्यों को बनाती हैं,त्याग,प्रेम,और सर्व भवन्तु सुखिनः,एक नारी इसी का रूप होती हैं. क्षत्रिय के लिए क्षत्राणी का परामर्श जरूरी हैं वही उसकी प्रेरणा हैं,इसलिए क्षत्राणियों की इस योजना में मुख्य भागीदारी रहेंगी. एक माँ बच्चे की प्रथम गुरु होती हैं,वहीं से संस्कार शुरू होते हैं,फिर एक बहन के रूप में ,एक पत्नी के रूप में और एक बेटी के रूप में,यह सब एक नारी के अलग अलग अवतार हैं,और यही हमे सही दिशा बतलाते हैं,इसलिए क्षत्राणियों की भूमिका अहम हैं. बाईसा की शिक्षा और रोजगार और व्यवसाय में समान अवसर के लिए जरूरी हैं क्षत्राणीयां इस योजना से जुड़कर अपना ज्ञान साझा करें और समाज को नई राह दे और सबसे जरूरी चीज है आप बाईसा को Motivate करें जो भी बाइसा आज आगे है वो सभी बाइसा को Motivate करें अपनी कहानी जरुर शेयर करें ताकि आपको देख कर दुसरे बाइसा भी आगे बढ़ें .
सभी को साथ मिलकर आगे बढना होगा , तेरे मेरे फलाना ढिमका वाला समय नही हैं अगर अभी आपने टांग को खीचने के बजाय उसी टांग को धक्का देकर उसे आगे नही बढ़ाया तो इसके दूरगामी परिणाम विनाशकारी होंगे. समय हैं एकदूसरे को आगे बढ़ाएं , हमारे समाज में अधिकतर लोग जिनके पास मौका होता हैं वो राजपूत जानकर सहायता करते है और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी पड़ेगी.
*******
कहने को तो बहुत कुछ हैं पर संक्षिप्त में राजपूत समाज सशक्तिकरण को बताया हैं , अगर आपको मेरे विचार अच्छे लगे तो कमेंट करे और आप जुड़े तथा सभी राजपूत समाज के लोगो को जोड़ें . किसी भी बात से आप आहात हुए या बुरा लगा होतो क्षमा करें
Upload Your Details & Search For Rajput History Related Post,Rajput Culture Related Post,Solving The Unemployment Problem Of Rajputana Community In India. Working For Rajput Community and Starting Online Classes About Education,Employment Help to Solve Unemployment Problem,Guiding About Your Career,Advise For Business Startup and Also Help For Online Work & Online Business Like How to Create Youtube Channel & Earn Money,How to Create Blog & Earn Money because Today’s Time for Money Making Online (Earn Money Online), How To Earn Money Online.. So This RSS(Rajput Samaj Sashktikaran) Will Perform For Rajputs History,business,free education,online classes,culture and more,So connect With Us.
Thank You

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Choose Category

Also Read This

राजपूत समाज की राजनैतिक सशक्तिकरण में प्रगति: कैसे बढ़ें राजनीति में और समाज का भला करें

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से देश की सेवा की है, चाहे वह युद्ध के मैदान में हो या समाज की रक्षा में। पर आज

Read More

नई पीढ़ी के राजपूत युवा: उद्यमिता और रोजगार में प्रगति का सही मार्ग

प्रस्तावना समय के साथ बदलाव अनिवार्य है, और आज के राजपूत युवाओं के लिए यह बदलाव उद्यमिता (entrepreneurship) और रोजगार (employment) के नए अवसरों में

Read More

राजपूत समाज में शिक्षा का महत्व और प्रगति के नए आयाम Rajput Samaj Mein Shiksha Ka Mahatva Aur Pragati Ke Nai Aayam

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से अपनी वीरता और शौर्य के लिए ख्याति (fame) पाई है, लेकिन आज के दौर में शिक्षा (education) एक महत्वपूर्ण

Read More

Content Protected By DMCA

More Post By- क्षत्रिय संस्थान

ये भी पढ़ें

Category चुनें
Interested In

Royal Shopping

Shopping For Rajputi Items

Matrimony

Kshatriya Vaivahiki & Matrimony

Study & Career

Career Guidance & Study

Explore

Blogs

Read Our Blogs