क्षत्रिय समाज को आर्थिक मजबूती की जरूरत हैं इसको लेकर हम कुछ विचार रख रहे हैं कृपया इन्हें पढ़े और अपनी राय जरुर प्रकट करें
दरअसल आज के समय क्षत्रिय समाज में जरूरी हैं आर्थिक तौर पर मजबूती । इसके लिए थोड़ा विचार की जरूरत हैं क्योंकि क्षत्रिय समाज का एक हिस्सा आज भी आर्थिक कमजोरी से ग्रस्त हैं । अगर हम मिलकर इसका समाधान नही करेंगे तो शायद कोई इसपर ध्यान न दें । क्षत्रिय होने के नाते हमारा धर्म हैं सभी को साथ लेकर आगे चलना और यहाँ यदि हमारे क्षत्रिय बन्धु का ही हम सहयोग न करें तो कैसे करेंगे सशक्त राजपूताना का निर्माण ?
प्रश्न खड़ा होता हैं हम ऐसा क्या करें की क्षत्रिय समाज में आर्थिक मजबूती हम प्रदान करें ? इसको लेकर ही आज हम चर्चा कर रहे हैं और आशा हैं समाधान के रास्ते खुलते नजर आयेंगे । कई क्षत्रिय संगठन और कई क्षत्रिय और क्षत्राणीयां स्वयं भी क्षत्रिय समाज की आर्थिक मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं , और शायद इसीलिए कई बार हम निश्चिन्त होजाते हैं कि अब कोई संगठन या समाज का दानवीर आगे आएगा ही !
परन्तु अब से इस परिपाटी को बदलने की आवश्यकता हैं और प्रत्येक क्षत्रिय के स्तर से इस कार्य को आरम्भ करना होगा कि हम स्वयं भी चाहे कितना भी समाज से दूर क्यूँ न हों पर क्षत्रिय समाज की आर्थिक मजबूती के लिए प्रयास करना पड़ेगा ।
कई बार हम कई परेशानी में होते है और यहाँ तक कि हम अपने ही समाज के कार्य से दूर भी हट जाते हैं परन्तु अब हमे मिलकर इसे सही दिशा देनी होगी । सर्वप्रथम तो हम अपने सोशल मीडिया को ही इसका साधन बना सकते हैं । आज लगभग हर क्षत्रिय क्षत्राणी सोशल मीडिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए है ।
क्यों न हम इसी डिजिटल प्लेटफार्म का लाभ लेकर समाज को एक सन्देश दे या हम जो भी जानकारी जो किसी क्षत्रिय के काम आ सकती हैं उसे शेयर करें । यहाँ आपको यह मन से निकालना होगा कि इससे हमारा क्या लेना देना । आपको हर क्षत्रिय के लिए अपनत्व का भाव बढ़ाना पड़ेगा ।
