Content Protected

राजपूत सहायता केंद्र (Rajput Help Center) से मिलेगी अब हर राजपूत को सहायता, पढिये पूरी खबर – राजपूत संस्थान

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp
ft image rajput help center post ft -image

January 21, 2022

राजपूत सहायता केंद्र (Rajput Help Center), जैसा की आपने नाम से पहचान लिया कि सहायता केंद्र अर्थात अब हर राजपूत दुसरे राजपूत से जुड़कर सहायता कर सकता हैं । देश-विदेश में बैठे हर राजपूत से दुसरे राजपूत को जोडकर एकदूसरे को सहायता प्राप्त करवाना यही “राजपूत सहायता केंद्र (Rajput Help Center)” का उद्देश्य है। राजपूत संस्थान RajputanaWorld इस पहल की शुरुवात कररहा है जिसके द्वारा हर राजपूत दुसरे राजपूत से जुड़ सके और सहायता (Help) कर सके।

राजपूत सहायता केंद्र(Rajput Help Center) के अंतर्गत हर सहायता(Rajput Help) पहुँचाने का उद्देश्य हैं। हम इसके लिए पूरी तरह से एक पोर्टल(Portal) तैयार कर चुके हैं जो जल्द आप सभी के सामने उपलब्ध होगा । इसके अंतर्गत सबसे पहले आपको राजपूत संस्थान RajputanaWorld पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके पश्च्यात ही आप सेवा का लाभ ले पाएंगे। याद रहे राजपूत संस्थान RajputanaWorld का रजिस्ट्रेशन (Registration) निशुल्क(Free) हैं, और आपको स्पैमिंग(Spamming) और फेक प्रोफाइल (Fake Profile) के रजिस्टर(Register) होने और आपकी जानकारी को खतरे से बचाने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) वेरिफिकेशन (Verification) का उपयोग किया गया हैं। हम आपकी जानकारी और निजता की सुरक्षा के लिए ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रख रहे हैं, जिससे आपकी जानकारी की सुरक्षा बनी रहे।
राजपूत सहायता केंद्र(Rajput Help Center) के अंतर्गत आने वाली सुविधाओ(Services) में मुखतः शिक्षा(Rajput Education),रोजगार(Rajput Employment),व्यापार सहायता(Rajput Business Help),अनजान जगह पर आपको स्थानीय(Local) निवासी राजपूत की सहायता, राजपूत छात्र छात्राओं के लिए राशी(Fund) एकत्रित करना और सेमिनार(Seminar) आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत करना और सहायता राशी प्रदान करना जैसी मुख्य सुविधाएँ पहुँचाना हैं। इसके लिए सारी सुविधा आपके मोबाइल पर रहेगी। 
जैसा की आप जानते हैं आज का समय डिजिटल (Digital) समय है और इसके अनुरूप हम आसानी से एक दुसरे तक पहुँच रख पा रहे हैं, तो क्यूँ न इसका सदुपयोग किया जाए और समाज सहायता को लेकर इससे लाभ लिया जाए। इसी विचार के साथ राजपूत संस्थान RajputanaWorld ने राजपूत सहायता केंद्र (Rajput Help Center ) की शुरुवात की हैं ।
अगर हम किसी दुसरे जगह घुमने या किसी कार्य से जाते हैं तो कई बार हमे काफी परेशानी होती हैं। वहाँ अगर हमे किसी स्थानीय(Local) इन्सान की सहायता मिले तो हमारे लिए वह यात्रा सुगम हो जाती हैं और अगर वह व्यक्ति राजपूत हो तो आपके लिए और अच्छा रहेगा। इस सेवा को भी शुरुवाती स्तर पर शुरू किया जा रहा हैं जो सबसे पहले आपको पोर्टल पर उपलब्ध होजाएगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन(Registration) प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
Note– यहाँ हम आपको एक बात बताना चाहते हैं कि राजपूत संस्थान RajputanaWorld इन सेवाओं के लिए कोई शुल्क(Fee) नही मांग रहा हैं और अगर कोई राजपूत सहायक (Rajput Helper) बनना चाहे तो समाज सेवा(Rajput Social Work) के लिए बन सकता हैं। हम पैसे लेकर किसी को सहायता करवा दी जाए इसके पक्ष में नही हैं और अगर आगे ऐसा कार्य होता हैं तो राजपूत संस्थान आपको सूचित करेगा। परन्तु अभी यह समाज सेवा के लिए शुरू किया जारहा है और समाज सेवा पैसे के लिए नही की जाती हैं। दरअसल ऐसे कई कार्यक्रम उपलब्ध हैं जिनमे आप पैसे देकर सहायता ले सकते हैं परन्तु यह कार्य हमारा समाज सेवा के लिए हैं। इसमें एक बात यह रख सकते हैं कि अगर आप सहायक को अपनी स्वेच्छा से कोई राशी देना चाहे तो दे सकते हैं परन्तु राजपूत संस्थान इस बात का समर्थन नही करता कि सहायक(Rajput Helper) आपसे सहायता हेतु राशी की मांग करें। यदि ऐसा होता हैं तो आप हमे सूचित करें और उस सहायक(Rajput Helper) से सहायता न ले। अगर सहायक आपकी स्वेच्छा से दी गयी राशी को अस्वीकार करता हैं तो आप इसके बारे में सहायक(Rajput helper) की प्रतिक्रिया(Feedback) जरुर लिखे और साथ ही आप राजपूत समाज के छात्र छात्राओं के शिक्षा और रोजगार हेतु सहायता करने की कोशिश करें। हमारी मांग हैं अगर आपकी कोई सहायता करता हैं तो आप भी समाज के लिए सहायक बने इससे समाज में एकदुसरे की सहायता को लेकर एक मुहीम चालु होजाएगी और समाज आगे बढ़ेगा। 
हमारा उद्देश्य राजपूत एकता(Rajput Unity) के साथ आपसी सहयोग बढ़ाना हैं और बिना राजपूत समाज की सहायता और हर राजपूत के सहयोग के बिना, इस उद्देश्य को पाना असंभव हैं। आप सोचते हैं राजपूत संस्थान Rajputana World या कोई भी राजपूत संगठन अकेला सब करेगा तो नही, यह आपकी मेरी और हर राजपूत की जिम्मेदारी हैं। हमारा कर्तव्य है की हम समाज के लिए अपना न्यूनतम योगदान अवश्य दें। याद रखें अगर समाज मजबूत होगा, सशक्त होगा तो हमारा राष्ट्र भी सशक्त और मजबूत होगा। तो आइये सशक्त समाज की नीव रखने के लिए आगे बढ़ते हैं। 
राजपूत संस्थान RajputanaWorld वेबसाइट(Website) 2 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं और अभी तक Update होरही हैं क्यूँकी समाज के लिए हर सेवा उपलब्ध करवाना आवश्यक है और हमारा कर्तव्य भी।
सेवाओं का लाभ कैसें लें – इन सेवाओ के लिए आपको सर्वप्रथम राजपूत संस्थान RajputanaWorld की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन(Registration) करवाना आवश्यक हैं जो कि पूर्णतः निशुल्क(Free) हैं।(आधार कार्ड वेरिफिकेशन(Aadhar Card Verification) के साथ रजिस्ट्रेशन(Registration) प्रक्रिया)। इसके पश्च्यात आप उन सभी सेवाओं को देख सकेंगे जो रजिस्टर्ड यूजर (Registered User) को प्राप्त होती हैं। उसके अनुसार आप अपना पंजीयन (Registration) उन सेवाओं के लिए करवा सकते हैं। (पंजीयन(Registration) में ली जाने वाली जानकारियों का एकमात्र उद्देश्य हैं, हर सदस्य (Member) की जानकारी वेरीफाई(Verify) की जाई ताकि आपकी जानकारियों की सुरक्षा बनी रहे और कोई फेक प्रोफाइल(Fake Profile) रजिस्टर्ड (Registered) न हो)
अगर आपको हमारा यह उद्देश्य और उक्त पोस्ट अच्छी लगी होतो आपसे निवेदन है आप इसे Facebook/Whatsapp के माध्यम से अपने साथियों को शेयर(Share) करें और हर राजपूत तक इस जानकारी को पहुँचाये। यह सुविधाएँ राजपूत समाज के लिए हैं, अब आपसे हमारा निवेदन हैं की आप इन जानकारियों को राजपूत समाज तक पहुँचाने में हमारी सहायता करें। आपका एक शेयर(Share) समाज सहायता के लिए एक कदम बढ़ाएगा। नीचे दिए गये सोशल मीडिया शेयर बटन (Social Media Share Button) को दबाकर आप इस पोस्ट को शेयर(Share) करें। 
राजपूत संस्थान राजपूताना वर्ल्ड (RajputanaWorld) आपकी सुविधाओं के लिए है और इसके उद्देश्य की पूर्ति के लिए जरूरी हैं इसकी जानकरी हर राजपूत(Rajput) तक पहुँचे और इसके लिए हर राजपूत(Rajput) से निवेदन हैं इसे शेयर(Share) जरुर करें।
अगर आपको राजपूत संस्थान राजपूताना वर्ल्ड (RajputanaWorld) वेबसाइट(Website) में अपना पंजीयन(Registration) करना हैं तो यहाँ क्लिक करें – Registration
अगर आपको कोई भी समस्या(Problem) हैं तो हमे E-Mail  करें अथवा हमारे Facebook और Instagram पर हमे सम्पर्क करें 
राजपूत संस्थान RajputanaWorld Facebook Support
राजपूत संस्थान RajputanaWorld Instagram Support
राजपूत संस्थान RajputanaWorld E-Mail Support
धन्यवाद 

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

3 Responses

  1. Jai raghunath ji ki hukum rajpit sardaro ko
    Me bhi samaj ki sewa karna chahata hun hun magar arthik istiti there nahi hone ke Karan samay nahi de PA raha hun jai maharana pratap ki jai rajputana jai Maa bhawani jai rajput Ekta jinda bad

  2. Jai raghunath ji ki jai shree raam aap savhi samaj ke shaksham logo ko Mera namaskar
    Mujhe Asha he ki aap samaj ke liye achha kaam karenge magar Mera suggestion he samaj ke garib or jo rajput pichhad gaye he unki madad Kar ke unko mukhya dhara se joined ka kaam bhi hona chaiye 9893314686 from Indore mp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Choose Category

Also Read This

राजपूत समाज की राजनैतिक सशक्तिकरण में प्रगति: कैसे बढ़ें राजनीति में और समाज का भला करें

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से देश की सेवा की है, चाहे वह युद्ध के मैदान में हो या समाज की रक्षा में। पर आज

Read More

नई पीढ़ी के राजपूत युवा: उद्यमिता और रोजगार में प्रगति का सही मार्ग

प्रस्तावना समय के साथ बदलाव अनिवार्य है, और आज के राजपूत युवाओं के लिए यह बदलाव उद्यमिता (entrepreneurship) और रोजगार (employment) के नए अवसरों में

Read More

राजपूत समाज में शिक्षा का महत्व और प्रगति के नए आयाम Rajput Samaj Mein Shiksha Ka Mahatva Aur Pragati Ke Nai Aayam

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से अपनी वीरता और शौर्य के लिए ख्याति (fame) पाई है, लेकिन आज के दौर में शिक्षा (education) एक महत्वपूर्ण

Read More

Content Protected By DMCA

More Post By- क्षत्रिय संस्थान

ये भी पढ़ें

Category चुनें
Interested In

Royal Shopping

Shopping For Rajputi Items

Matrimony

Kshatriya Vaivahiki & Matrimony

Study & Career

Career Guidance & Study

Explore

Blogs

Read Our Blogs