जय माता जी सा स्वागत है आपका क्षत्रिय संस्थान में आज की खबर मध्यप्रदेश के नीमच जिले से हैं , जहाँ मनासा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्री मदन सिंह राठौड़ को गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।

नीमच जिले के मनासा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी हैं श्री राठौड़ जिन्हें आज सम्मानित किया गया ।

आज 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनासा विधायक माननीय श्री माधव जी मारू, नीमच के विधायक माननीय श्री दिलीप सिंह जी परिहार , जावद के विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री (MSME) श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा , जिला पंचायत नीमच के अध्यक्ष माननीय श्री सज्जन सिंह जी चौहान एवं नीमच के जिला कलेक्टर महोदय द्वारा श्री मदन सिंह जी राठौड़ को अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।

समस्त विकासखंड शिक्षा विभाग ने श्री राठौड़ को बधाइयाँ प्रेषित की । श्री राठौड़ ने बहुत कम समय में भी विकासखंड में इतने अच्छे कार्य किये जिसके कारण समस्त विभाग और उनसे जुड़े दुसरे सभी विभाग ने श्री राठौड़ की प्रशंसा की । मनासा विकासखंड को हर कार्य में आगे लाने के कार्य में श्री राठौड़ हमेशा से कार्यरत रहे और इसी लगन को देखकर और उनको दिए गये दायित्वों को निभाने पर श्री राठौड़ आज सम्मानित हुए ।
