About Us

हमारा उद्देश्य

इस वेबसाइट के माध्यम से राजपूत समाज में एक मंच प्रदान करना हैं जो प्रत्येक राजपूत की जरूरत को पूर्ण करवाने में सहायक सिद्ध हो 

इसके माध्यम से दूर बिराजित समस्त राजपूतो को आपस में जोड़ना , चूँकि डिजिटल समय है तो उसी अनुसार हम एकदूसरे को जोडकर सहायता कर सकते हैं

 

सेवाएँ:-
  • शिक्षा सामग्री में सहायता और उचित मार्गदर्शन
  • व्यापार के लिए जागरूकता और उचित मार्गदर्शन
  • राजपूत वैवाहिक सम्बन्धो के लिए पोर्टल
  • राजपूत जॉब पोर्टल
  • वंशावली की जानकारी 
  • इतिहास की जानकारी
  • संस्कृति बचाने और आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य
  • डिजिटल वर्ल्ड में प्रगति के लिए उचित मार्गदर्शन
  • राजपूत महिलाओं के लिए ऑनलाइन सेलिंग पोर्टल
  • समय समय पर इवेंट्स 
  • अन्य सहायता

 

अन्य सेवाएँ:-
  • आपकी प्रोफाइल बनाना 
  • आपकी पोस्ट या विडियो अपलोड करने की सुविधा
  • इवेंट्स का आयोजन करना 
  • आपके इवेंट्स को प्रसारित करना
  • आपकी वेबसाइट बनवाने की सुविधा

 

रजिस्ट्रेशन के बारे में:-

रजिस्टर करने और वेरीफाई करने की प्रक्रिया आजके समय अत्यंत आवश्यक है क्यूँकी आपकी जानकारी पर स्पैमिंग का  खतरा हैं इसलिए हमने रजिस्टर यूजर को ज्यादा सुविधाएँ प्रदान की हैं 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निशुल्क हैं , आपकी सुरक्षा के लिए हमने इसे आधार कार्ड से जोड़ा है 

 

इस प्रकार हमने इस वेबसाइट की रुपरेखा तैयार की है और इसमें सभी सुविधाएँ शुरू होगयी हैं 

प्रत्येक विभाग की जानकारी के लिए हमने उसी विभाग में जानकारी सम्मिलित की हैं जिसे आप समय समय पर पढ़ पाएंगे और हम हमेशा हमारे कार्य को अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको असुविधा न हों 

वर्तमान समय की परिस्थिति में आज हमे अपने आने वाली पीढ़ी को यह बताना जरुरी हैं कि हमारा इतिहास और हमारी संस्कृति क्या है | अनगिनत बलिदान के बाद आज हमे यह संस्कृति और सम्मान मिला हैं हमे इसे बचाना जरूरी हैं और यह हमारा कर्तव्य भी हैं || इसी सोच के साथ मैंने यह वेबसाइट शुरू की हैं और इसकी भाषा हिंदी रखी हैं क्यूँकी ज्यादातर लोग हिंदी क्षेत्र से होने के कारण उन्हें परेशानी न हो फिर इसी के साथ अंग्रेजी और अलग अलग भाषाओ में इस वेबसाइट को आगे बढ़ाया जाएगा | यह सिर्फ वेबसाइट नही अपितु एक मंच है जहाँ हम सब मिलकर हमारे इतिहास और संस्कृति की जानकारी के साथ आने वाली पीढियो को शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में उचित अवसर दिलवाएं और आपस में सहायता शुरू करें | आपसी सहयोग के बिना यह सम्भव नही हैं इसलिए सारे द्वेष और बातो को भूलकर एक कदम अपने संस्कृति ,इतिहास को अपने आने वाली पीढियो तक पहुँचाने के साथ आपसी सहयोग से उन्हें शिक्षा और व्यापार में सहयोग करें | आप सिर्फ सहयोग की भावना रखें , जरूरी नही आप पैसे दान करें या अपना काम छोड़ें , आपसे इतनी ही उम्मीद हैं की कुछ समय जरुर देवें ताकि आपके सहयोग से हम वापस सशक्त राजपूताना की नींव रख सकें| इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपना ज्ञान भी साँझा करें , इसी से तो हम आपसी सहयोग बढ़ा पाएंगे ||

 जय माँ भवानी , जय राजपूताना 

सर्विसेज के माध्यम से हमारा लक्ष्य हर राजपूत तक शिक्षा,व्यापार,रोजगार सम्बन्धी गाइड उपलब्ध करवाना है|आपको करियर सम्बन्धी जानकारी उसके लिए व्यापार स्टार्टअप सम्बन्धी गाइड और ऑनलाइन सेमिनार करवाना| राजपूत बन्ना बाईसा दोनों को आगे बढ़ाना और गाइड करना हमारा उद्देश्य है चूँकि आजके समय राजपूत समाज में रोजगार सम्बन्धी सहायता बहुत ज्यादा जरुरी है | इस वेबसाइट के माध्यम से मंच प्रदान करके जिन्हें गाइड की या किसी सहायता की जरूरत है उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा और साथ ही जो सहायता करना चाहते है वो भी अपने आप को रजिस्टर करें जिससे इस वेबसाइट को एक मंच बनाकर आपसी सहायता की जा सके , साथ ही आपके सुझाव को आप Instagram या वेबसाइट में Contact Us में जाकर हमे अपने अमूल्य सुझाव प्रेषित करसकते हैं|रजिस्ट्रेशन लिंक दी गयी है | आपको आसानी हो इसलिए इस वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है | आप में से जो भी राजपूत समाज के लिए अपनी सेवा देना चाहते है वो हमसे जुड़ सकते हैं| सशक्त समाज के लिए नीव मजबूत करने की जरूरत है उसके लिए शिक्षा,रोजगार,व्यापार जरूरी है उसी के साथ संस्कार और इतिहास भी जरुरी है अगर यह सब उपलब्ध करवा दिया जाए तो वापस सशक्त राजपूताना का निर्माण किया जा सकता है| जरुरी यह भी है के बाईसा भी इसके भागीदार बने और जो विवाहित बाईसा है वो भी घर बेठे पढ़ाई,व्यापार करसके और आगे बढ़ सके,आजकल ऑनलाइन सेलिंग से काफी ज्यादा व्यापार होरहा है तो इसके माध्यम से भी गाइड के लिए हम ऑनलाइन सेमिनार आयोजित करते रहेंगे|

Through the services, our goal is to provide Education, Business, Employment guides to every Rajput. To get you information related to career, business startup related guides and online seminars. It is our aim to guide and guide both the Rajput Banna Baisa as employment assistance is very much needed in the Rajput society today. By providing forums through this website, those who need guides or any help will be registered and also those who want to help, register themselves so that mutual assistance can be made by making this website a platform, as well. Only your suggestion can be sent to us on Instagram or website by Contact Us and send us your valuable suggestions. Registration link is given. You have ease, so more and more Hindi language has been used in this website. Those of you who want to give your service to the Rajput society can join us. For a strong society, the foundation needs to be strengthened for that Education, Employment, Business is necessary, along with it, Culture and History are also necessary. If all this is made available, then a strong Rajputana can be built. It is also important that Baisa should become its partner and that married Baisa can also do home education, business and further, nowadays there is a lot more business than online selling, so through this we will also conduct online seminars for guides. Will remain.

पुर्णतः निशुल्क सुविधाएँ दी जारही है कोई भी आपसे पैसे मांगे या भ्रम फेलाए तो हमसे कांटेक्ट करें.
Completely Free Facilities are Offered. If anyone asks you for money or misleads, then contact us.

हमारा प्रयास हर राजपूत मिलजुलकर आगे बढ़े

राजपूत समाज को हर स्तर पर आगे पहुँचाना और प्रत्येक राजपूत तक अपनी सेवा पहुँचाना ताकि हम मिलकर एक सशक्त राजपूताना का निर्माण कर सके | टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग करके 

जय राजपूताना