Content Protected

वर्तमान परिस्थिति के आधार पर राजपूत ठिकानो की जानकारी जोड़ना क्या जरूरी नही हैं ? क्षत्रिय समाज जरुर पढ़ें

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp
importa information for rajputs for adding rajput province according to present situation

March 6, 2022

जय माता जी की सा
उद्देश्य- वर्तमान स्थिति के आधार पर ठिकाना/जागीरी की जानकरी जोड़ना और एकदूसरे से सम्पर्क बढ़ाना
वीर भोग्य वसुंधरा
आज हम इतिहास और संस्कृति के संरक्षण और उससे परिचित होने के लिए जानकारियाँ Share करते हैं , परन्तु आज की परिस्थिति में हमे वर्तमान स्थिति के आधार पर भी जानकारी जोड़कर उन्हें Share करने की जरूरत हैं । हम बात कर रहे हैं वर्तमान परिस्थिति के आधार पर ठिकानो की जानकारी जोड़ना ।
इसका मतलब समझिये – हम ऐतेहासिक तथ्यों पर अपने ठिकाने की जानकारी तो एकत्रित कररहे हैं पर हमारी वर्तमान स्थिति कैसी है वो ही जानना जरूरी हैं अर्थात ठिकाने की वर्तमान स्थिति और वहाँ हो रही प्रगति को लेकर भी हमे सजग होना पड़ेगा ।
इसी सोच के साथ राजपूत संस्थान RajputanaWorld ने ठिकानो की वर्तमान स्थिति के आधार पर उनकी जानकारी जोड़ने का प्रयास शुरू किया हैं । इसके द्वारा हम वहाँ की स्थिति और वहाँ हो रहे कार्यो से सभी को जोड़ेंगे साथ ही अगर कहीं कोई कार्य Motivation बनकर उभरता हैं तो पुरे समाज में इससे प्रेरणा भी मिलेगी ।
इसके लिए हमने ठिकाने के बन्ना बाईसा की शिक्षा , रोजगार , व्यापार में मिल रहे अवसर को लेकर भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया हैं साथ ही ठिकाने में कितने मंदिर हैं उनकी जानकारी भी हम जोड़ रहे हैं ।
हम चाहते हैं वर्तमान स्थिति के आधार पर हर ठिकाना एक दुसरे ठिकाने से जुड़े और एक दुसरे की सहायता भी करें । इसके माध्यम से हम अपने ठिकाने के साथ दुसरे ठिकानो से जुड़कर सहायता और मार्गदर्शन का आदान प्रदान करसकते हैं जिसकी आज क्षत्रिय समाज को अत्यंत आवश्यकता हैं ।
ऐतेहासिक तथ्यों पर तो हम हर प्रान्त को जोड़ेंगे ही परन्तु वर्तमान स्थिति के आधार पर भी जोड़ना आवश्यक हैं और यह हमारी पहल हैं ।
अगर आप भी हमारी इस पहल का समर्थन करते हैं तो इस पोस्ट को शेयर करें और साथ ही अपने ठिकाने को भी जोड़े ।
प्रश्न आता हैं प्राइवेसी का – सबसे पहले तो यहाँ कोई भी निजी जानकारी शेयर नही की जारही हैं , यहाँ बस शिक्षा के अवसर और प्रगति की दिशा और ठिकाने में समाज उत्थान सम्बन्धी होरहे कार्यो को जानना हैं जो कि निजता से दूर हैं अपितु इसका लाभ है कि अच्छे कार्य का अनुसरण दुसरे ठिकाने करेंगे ।
हमारी लिंक पर जाकर आप ठिकाने का प्रोटोटाइप देख सकते हैं जो पेज बनेगा उसके पश्च्यात आप अपने ठिकाने को राजपूत संस्थान के साथ जोड़ सकते हैं । इसके लिए आप को कोई शुल्क नही देना हैं और न ही रजिस्टर करने की आवश्यकता हैं ।
अगर आप इससे सम्बन्धित कोई सुझाव देना चाहते है तो भी हमे Comment करके बता सकते हैं ।
हमारी पहल का समर्थन करते हैं तो कृपया इस पोस्ट को शेयर जरुर करें अपने फेसबुक , Whatsapp आदि पर । इस समाज हित कार्य में सहयोग करें , ठिकाने से ठिकाने को जोड़ने का हमारा प्रयास हैं ।
ठिकाने की वर्तमान स्थिति की जानकारी जोड़ने के लिए यहाँ CLICK  करें
हमारा उद्देश्य हैं कि हम एकदूसरे की सहायता करें और प्रोत्साहन करें प्रगति के लिए 
हम ठिकानो को वर्तमान स्थिति के आधार पर जोड़कर , ठिकाने में होरहे कार्यक्रम आयोजन अथवा वहाँ की प्रगति को लेकर एकदूसरे से जोड़ना चाहते है और इसके पश्च्यात जिस ठिकाने में शिक्षा/रोजगार/व्यापार के अवसर के साथ धार्मिक कार्यों का बढ़ावा होगा उसे हम रोल मॉडल ठिकाना के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा उनके अनुसार और ठिकाने भी उस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। आपसी प्रेरणा और आपसी समझ से ही हम एक सशक्त समाज की नींव रखेंगे
यह आज अत्यंत आवश्यक होगया हैं क्यूँकी हम अब एकदूसरे के सम्पर्क से दूर होते जा रहे हैं जो कि अच्छी बात नही हैं। हमारे समाज में एकता और एकदूसरे के प्रति प्रगति के लिए प्रसन्नता और प्रोत्साहन की भावना जागना जरूरी हैं
हम यह नही कह रहे हैं कि आज एकता विलुप्त ही होगयी परन्तु अगर वर्तमान स्थिति के आधार पर एकदूसरे ठिकाने को जोड़कर देखा जाएगा और हर राजपूत दुसरे ठिकाने के बारे में जानेंगे या पढ़ेंगे तो हो सकता हैं उन्हें या तो कुछ सिखने को मिले अथवा वो अपनी सलाह उन्हें दे सकते हैं जो कि एक दुसरे से सम्पर्क करने और आपसी मेल जोल का नया उदाहरण बनेगा
क्या आप हमारी इस पहल को पसंद करते है तो हमारा सहयोग करें। अपने ठिकाने को राजपूत संस्थान राजपूताना वर्ल्ड के साथ जोड़े और शेयर करें और अपने साथियों तक भी शेयर करें और उन्हें भी जोड़ने के लिए कहें
राजपूत संस्थान समाज का अपना पोर्टल हैं जहाँ हम इतिहास और संस्कृति संरक्षण के साथ रोजगार/व्यापार मार्गदर्शन के साथ एकता और आपसी मेल जोल बढ़ाने के लिए कार्य कररहे है
 ठिकाने की वर्तमान स्थिति की जानकारी जोड़ने के लिए यहाँ CLICK  करें
अगर आप कोई विचार प्रस्तुत करना चाहते है तो कमेंट करें अथवा हमारे Facebook अथवा Instagram पेज से भी जुड़ सकते हैं 
हमारा सोशल मीडिया कांटेक्ट –
Facebook
Instagram
आपसे उम्मीद हैं आपको हमारी यह योजना पसंद आई होगी और उम्मीद हैं आप इसे शेयर जरुर करेंगे और साथ ही अपने ठिकाने की जानकारी जोड़ने के साथ अपने रिश्तेदारों और साथियों को भी अपने ठिकाने / जागीरी आदि को वर्तमान स्थिति के आधार पर जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
आज के लिए इतना ही और हमारी हर ठिकाने को वर्तमान स्थिति के आधार पर जोड़ने की प्रक्रिया का सहभागी बने और इसे शेयर जरुर करें
आप अपने ठिकाने  जागीरी आदि को सूचीबद्ध तो अवश्य करेंगे ताकि भारतवर्ष के राजपूत स्थानों की सूची हम तैयार कर सकें और एकदूसरे से सम्पर्क बढ़ा सकें।
धन्यवाद
जय माँ भवानी  जय जय राजपूताना 
Share This Article To Facebook  Whatsapp 
Thank You 

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Choose Category

Also Read This

राजपूत समाज की राजनैतिक सशक्तिकरण में प्रगति: कैसे बढ़ें राजनीति में और समाज का भला करें

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से देश की सेवा की है, चाहे वह युद्ध के मैदान में हो या समाज की रक्षा में। पर आज

Read More

नई पीढ़ी के राजपूत युवा: उद्यमिता और रोजगार में प्रगति का सही मार्ग

प्रस्तावना समय के साथ बदलाव अनिवार्य है, और आज के राजपूत युवाओं के लिए यह बदलाव उद्यमिता (entrepreneurship) और रोजगार (employment) के नए अवसरों में

Read More

राजपूत समाज में शिक्षा का महत्व और प्रगति के नए आयाम Rajput Samaj Mein Shiksha Ka Mahatva Aur Pragati Ke Nai Aayam

प्रस्तावना राजपूत समाज ने सदियों से अपनी वीरता और शौर्य के लिए ख्याति (fame) पाई है, लेकिन आज के दौर में शिक्षा (education) एक महत्वपूर्ण

Read More

Content Protected By DMCA

More Post By- क्षत्रिय संस्थान

ये भी पढ़ें

Category चुनें
Interested In

Royal Shopping

Shopping For Rajputi Items

Matrimony

Kshatriya Vaivahiki & Matrimony

Study & Career

Career Guidance & Study

Explore

Blogs

Read Our Blogs