हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में कन्नौज नरेश राजा जयचंद का किरदार निभाने वाले आशुतोष राणा जी ने कन्नौज नरेश को लेकर अपनी राय साझा की हैं । यह News पत्रिका के माध्यम से प्राप्त हैं ।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं । इस फिल्म में कन्नौज नरेश राजा जयचंद का अभिनय करने वाले आशुतोष राणा राजा जयचंद को लेकर क्या सोचते हैं वो पत्रिका ने जाना और सबके सामने प्रस्तुत किया । जब पत्रिका ने आशुतोष राणा जी से प्रश्न किये तब अभिनेता,निर्देशक और लेखक आशुतोष राणा ने पत्रिका किनोट सलोन में शेलेन्द्र तिवारी को जवाब दिया वो आपके सामने रखते हैं ।
प्रश्न- जयचंद को विभीषण की तरह गद्दार के तौर पर देखा जाता हैं । आप जब इस किरदार को जी रहे थे तो क्या सोचा ?
“आशुतोष जी- जयचंद के बारे में तो पृथ्वीराज रासो में भी लिखा हुआ है , पृथ्वीराज रासो में चंदबरदाई ये कहते हैं कि ब्रह्मांड में नक्षत्रों में जैसे सूर्य का स्थान है वैसे ही राजाओ में राजा जयचंद का स्थान हैं । जयचंद उन राजाओ में से थे जिन्हें विद्या वाचसपति की उपाधि प्राप्त थी । जयचंद उन राजाओ में से थे जिन्होंने राजसूय यज्ञ किया हुआ था । कन्नौज के किले में जाइये तो आपको जयचंद की प्रशस्ति में उनके व्यक्तित्व के सम्बंध में स्वभाव और सरलता के बारे में कई ऐसी तमाम चीजे पढ़ने को मिलेंगी कि आपको लगेगा कि जैसा हम सोचते हैं जयचंद को लेकर वो तो वैसा है ही नही । “
