जय माता जी की सा
राजपूत संस्थान में आपका स्वागत हैं
आप सभी जानते हैं कि राजपूत संस्थान राजपूत समाज का पोर्टल हैं जहाँ राजपूत समाज से सम्बन्धित जानकारियों और सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा हैं । इस कड़ी में हमने अपने नए उपक्रम को जोड़ा हैं ।
राजपूत संस्थान द्वारा अब संस्कृति और इतिहास के साथ वर्तमान समय की स्थिति के लिए राजपूत संस्थान ई-पत्रिका को शुरू किया जा रहा हैं , जिसे हर राजपूत तक पहुँचाया जाएगा । इसके द्वारा हम इसमें संस्कृति और इतिहास के लेख, राजपूत योगदान, वर्तमान परेशानिया और उनके सुझाव, राजपूत समाचार, राजपूत समाज के लिए किये गये कार्यक्रम , राजपूत समाज को लेकर नई पहल, और राजपूत समाज हित में कार्य कर रहे समाज सेवको के लेख और बायो पोस्ट किये जायेंगे ।
साथ ही रोजगार और व्यापार मार्गदर्शन के भी लेख इसमें उपलब्ध होंगे । राजपूत संस्थान ई-पत्रिका के माध्यम से हम हर राजपूत के मोबाइल तक इस पत्रिका को पहुँचायेंगे , जिसे आप कभी भी किसी भी समय पढ़ सकते हैं और साथ ही इसे सभी तक शेयर कर सकते हैं ।
वैसे तो हम वेबसाइट के माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं पर पत्रिका का अपना अलग उद्देश्य होता हैं जहाँ एक सुनियोजित रूप में इसे तैयार करना और सभी सम्बन्धित जानकारियों का समागम करना होता हैं ।
यह पत्रिका वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी तो इसे सीधा आप राजपूत संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे ।
इस पत्रिका को अभी ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा हैं और आगे जाकर हम इसकी प्रतियाँ भी प्रकाशित करवाएंगे ।
आप चाहें तो अपने लेख प्रस्तुत कर सकते हैं और जो जानकारी आप देना चाहते हैं वो भी । हमने इस सुविधा के लिए Form बनाया है जिसमे आप अपने लेख या जानकारी को पोस्ट कर सकते हैं और राजपूत संस्थान द्वारा उन्हें पत्रिका के अनुरूप जरूरी जानकर प्रकाशित कर दिया जाएगा ।
आप जब भी लेख या जानकारी देंगे तो वहाँ आपको इस जानकारी को पत्रिका के साथ इस वेबसाइट पर भी पोस्ट करने का आप्शन मिलेगा तो आप अपने अनुसार उसे चुन सकते हैं ।
राजपूत संस्थान ई-पत्रिका के माध्यम से हम दूर दूर बिराजमान सभी क्षत्रियो को जोड़कर आपसी विचार साझा कर सकते हैं । आप इस पत्रिका में हर महीने के आधार पर क्षत्रिय जानकारियां और कार्यक्रम से अवगत हो सकेंगे और क्षत्रिय समाज से जुडी नीतियों और जानकारियों से अवगत हो पाएंगे ।
—- राजपूत संस्थान ई-पत्रिका में यहाँ से लेख प्रकाशित करवाएं —-
हमारा उद्देश्य यह भी है कि समाज हित में लिखने वाले और जानकारी रखने वाले क्षत्रियों को हम आगे आने का अवसर प्रदान करें और इसके साथ उन्हें वेबसाइट में अपने लेख (Blogs) प्रकाशित करने का भी उपक्रम हमने बनाया हैं जिसके लिए यह ई-पत्रिका सहायक बनेगी ।
क्षत्राणियों से विशेषकर निवेदन हैं कि इस पत्रिका में वो अपनी भूमिका जरुर निभाएं क्यूँकी हम इस पत्रिका में क्षत्राणियों को योगदान ज्यादा चाहते हैं और इसके लिए हमने उन्हें प्रायिकता प्रदान करने की कोशिश की हैं ।
क्षत्राणियों के योगदान बिना समाज सशक्तिकरण कैसे सम्भव हो सकता हैं , इसलिए सभी क्षत्राणियों से निवेदन है आप भी इसमें अपना योगदान जरुर दीजिये ।
आज दिनांक 12 मार्च 2022 से हम राजपूत संस्थान ई-पत्रिका की शुरुवात कर रहे हैं और आज ही से आप अपने लेख और जानकारी हमारे साथ साझा कर सकते हैं ।
इस पोस्ट को सभी तक शेयर करें आपसे निवेदन हैं क्यूँकी इसे हर समाजजन तक पहुँचाना जरूरी हैं ।
जो भी राजपूत संस्थान ई-पत्रिका में अपने लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिंक पर जाकर फॉर्म में लेख और जानकारी पोस्ट करें ।
—- राजपूत संस्थान ई-पत्रिका में यहाँ से लेख प्रकाशित करवाएं —-
अपनी राय और सुझाव कमेंट करें
हमसे जुड़कर सुझाव या जानकारी के लिए हमारे दिए हुए कांटेक्ट में जाकर हमसे जुड़े –