हल्दीघाटी युद्ध के परम योद्धा ग्वालियर नरेश रामशाह तोमर Great Warrior Of Haldighati Battle Raja Ramshah Tomar Of Gwalior

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

आज आप जानेंगे विश्व प्रसिद्ध हल्दीघाटी युद्ध के एक परम योद्धा ग्वालियर नरेश राजा रामशाह सिंह तंवर (तोमर) के बारे में

हल्दीघाटी युद्ध के परम योद्धा राजा रामशाह तोमर (तँवर)

लेखक – डॉ. महेंद्र सिंह जी तंवर

हल्दीघाटी युद्ध के परम योद्धा ग्वालियर नरेश रामशाह तोमर Great Warrior Of Haldighati Battle Raja Ramshah Tomar Of Gwalior
मध्यभारत के प्रमुख राज्य ग्वालियर पर तोमरों ने 130 वर्ष तक राज किया था । राजा वीरसिंह देव से लेकर राजा विक्रमादित्य तक 9 पीढ़ियों ने ग्वालियर पर एक छत्र शासन किया । उनके गौरवमय इतिहास की कीर्ति पताका आज भी क़िले मे बने उनके स्मारक ओर रचित ग्रन्थों से जानी जा सकती हैं । राजा मानसिंह जी तो भारतीय इतिहास के विरले राजा थे, जिन्होंने ग्वालियरी संगीत घराने को जन्म दिया जिस कारण महान संगीतज्ञ बिरजु ओर तानसेन निकले ।
राजा मानसिंह के योग्य पुत्र राजा विक्रमादित्य ने सात वर्षों तक लोदियों का मुक़ाबला किया एवं भारतमाता की रक्षा करते हुए पानीपत के युद्ध में बाबर से मुक़ाबला करते हुए रणक्षेत्र में वीरगति पाई।
राजा विक्रमादित्य के युवराज राजा रामशाह हुए । इन्होंने अपने जीवन काल मे हिंदुस्थान के 9 से अधिक बादशाह देखे ओर तीन मेवाड़ के महाराणा । अपने जीवन में सात वर्ष की अवस्था में पिता के वीरगति प्राप्त करने के पश्चात 1526 से 1558 तक चम्बल के बीहड़ में ऐसाहगढ़ में रहकर अपने खोए राज्य की प्राप्ति में लगे रहे । अंत में जब अकबर की सेना ने ग्वालियर पर अधिकार कर लिया तब अपने पाँच सौ योद्धाओ के साथ महाराणा उदयसिंह जी के पास मेवाड़ पहुँचे ।
मेवाड़ के अधिपति ने राजा रामशाह का भव्य स्वागत किया । मेवाड़ में रहते इन्हें बारीदासोंर ओर भेंसरोड़गढ़ की जागीर , प्रति दिवस 801 रुपए नित्य ख़र्च के देने का आदेश दिया ।
चितोड़ के 1567 के युद्ध में राजा रामशाह भी थे लेकिन उनके भाग्य में हल्दीघाटी में वीरगति पाना लिखा था , इसलिये महाराणा उदयसिंह जी अपने साथ इन्हें भी वहाँ से साथ लेकर निकल गये ।
महाराणा प्रताप के राज्यारोहण में इनकी विशेष भूमिका थी । जब हल्दीघाटी के युद्ध का बिगुल बजा तब सबसे पहले राणा प्रताप ओर सभी सामन्त गण इनके डेरे पर ही बैठक करने एकत्रित हुए थे । महाराणा इनका बहुत आदर करते थे जब इन्होंने पहाड़ों मे युद्ध करने की सलाह दी तब मेवाड़ के वीरो ने इनका उपहास किया । युद्ध खुले मैदान में करने का निर्णय हुवा ।
मेवाड़ की फोज के हरावल पंक्ति में महाराणा स्वयं और दक्षिणी पंक्ति में राजा रामशाह अपने तीनो पुत्रों, एक पौत्र व पाँच सौ वीरों के साथ लड़े । युद्ध का विकराल स्वरुप ओर उसमें लड़ने वाले वीरों की अदम्य शूरवीरता के किस्से आज सभी के सम्मुख हैं ।
राजा रामशाह अपने तीनो पुत्रों, एक पौत्र व तीन सो वीरों के साथ रक्त तलाई में मेवाड़ की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये।
मेरा सौभाग्य हैं की में उनकी वंश परम्परा में 17 वें वंशधर होने का गौरव रखता हूँ । मैं इन पर शोध पूर्ण पुस्तक भी लिखने का प्रयास किया हैं ।
मेवाड़ के प्रसिद्ध इतिहासविद समाजसेवी सेवनिवृत्ति आई. ए. एस . श्री सज्जन सिंह जी राणावत साहेब का मैं ऋणी हूँ, जिन्होंने मेरे शोध के समय मेरे पत्र के जवाब में लिखा था “ हम सब मेवाड़ वासी राजा रामशाह के नमक के चुकारे के अहसानमंद हैं “ मैंने इस पत्र को पढ़ने के बाद इन भावो को समझा तब मुजे अपने पूर्वजों पर असीम गर्व हुवा । राजा रामशाह और उनको पुत्रों की वीरता पर लिखने से तो अल्बदायु भी अपनी लेखनी को रोक नहीं सका ।
हल्दीघाटी के युद्ध में दोनो ही पक्ष के योद्धाओं को अपने जीवन ओर प्राणो से बढ़कर मान- प्रतिष्ठा की चिन्ता थी ( Price of life was low , but the honour was high )
राजारामशाह के ज्येष्ठ पुत्र युवराज शालिवाहन की राजकुमारी से महाराणा अमरसिंह जी का विवाह हुवा था जिनके गर्भ से महाराणा करण सिंह जी का जन्म हुवा । हल्दीघाटी युद्ध के अनेक वर्षों के बाद महाराणा करणसिंह जी ने अपने नाना के ऊपर खमनोर गाँव में छतरियाँ बनवाई जो राजा रामशाह के बलिदान की वीर गाथा का गुणगान करती हैं । वैसे मेवाड़ के लोग मान समान तो बहुत करते हैं लेकिन मेवाड़ के राजघराने ने अब ग्वालियर के तोमर परिवार को लगभग भुला दिया हैं ।
हल्दीघाटी युद्ध के परम योद्धा राजा रामशाह तोमर (तँवर )
©️Dr Mahendra Singh Tanwar
और भी ऐतेहासिक जानकारी जानने के लिए क्षत्रिय संस्थान से जुड़े रहें
अगर आपके पास भी ऐतेहासिक जानकारी हैं तो नीचे दिए गये अपलोड पोस्ट सेक्शन में जाकर लिखें
धन्यवाद
Guest Post By :-
डॉ महेंद्र सिंह तंवर

Share To

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Choose Category

Also Read This

Content Protected

More Guest Posts

ये भी पढ़ें
Category चुनें
Interested In

Provinces

Search and Know Provinces Details. You Can Also Upload Details

History

Read and Write History Here

Career

Career Guidance Help

Explore

Registration

Register For Rajputana World