मनासा विकासखंड के नवीन B.E.O. बने श्री मदन सिंह जी राठौड़
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के ठिकाना श्रीरामनगर के ठा.सा.मदन सिंह जी राठौड़ (मेड़तिया), मनासा विकासखंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) बने । आपको बता दें श्री मदन सिंह जी राठौड़ पहले शा.कन्या.उ.मा.वि. नीमच केंट में प्राचार्य पद पर रहे और अब उन्होंने नीमच जिले की मनासा तहसील के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद को सम्भाला ।
मनासा – दिनांक 02/06/2022 को मनासा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एम. एस. राठौड़ ने पदभार सम्भाला। इस अवसर पर आजाद अध्यापक संघ जिला नीमच एवं ब्लॉक मनासा के पदाधिकारियों ने नवागत B.E.O. श्री राठौड़ का फूलमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।
आजाद अध्यापक संघ जिला नीमच के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल के नैतृत्व में विकासखंड से प्रांतीय पदाधिकारी विनोद राठोर(प्रदेश महासचिव ) ,समरथगिर गोस्वामी(प्रदेश उपाध्यक्ष ) व जिला संरक्षक राकेश पाटीदार , नंदकिशोर शर्मा जिला उपाध्यक्ष, जयसिंह गौड़ जिला सचिव ,नागेश जोशी जिला कोषाध्यक्ष, महेश नागदा जिला महासचिव, इंदर सिंह चावड़ा ब्लॉक कोषाध्यक्ष, सतीश गुजराती,कन्हैयालाल चांदनिया, घनश्याम रावत, टीकम सिंह चंद्रावत , दशरथ लोहार,काना दायमा,हरि सिंह चावड़ा, भूपेश गिदोलिया दिनेश चौहान दिनेश बामनिया आदि जन शिक्षक एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे ।
ठा.सा.मदन सिंह जी राठौड़ ठिकाना श्रीरामनगर शुरू से ही सामाजिक और धार्मिक कार्यो में भी आगे रहे और समाज को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । सिर्फ राजपूत समाज ही नही आपने हर वर्ग को साथ लेकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । जिले में उनकी ख्याति और उनके प्रति सम्मान से इस बात को दर्शाता हैं और आज भी उनके छात्र छात्राएं उनका उसी प्रकार सम्मान करते हैं जो कि समाज के लिए गौरव की बात हैं ।
ठिकाना श्रीरामनगर में जब हमने जाँच की तो पता चला यहाँ पर बन्ना और बाईसा दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे हैं और कही न कही इसका श्रेय अगर ठा.सा. मदन सिंह जी को जाता हैं । आपको बता दें कि आपकी पत्नी भी सरकारी शिक्षक हैं और उनके बाद ही इस ठिकाने में बाईसा भी नौकरी में आगे बढ़ें ।
ठिकाना श्रीरामनगर में आपने स्वयं श्री हनुमान मन्दिर का निर्माण भी करवाया हैं और साथ ही ठिकाने के श्रीराम मन्दिर की देखरेख का कार्य भार भी आपके उपर हैं । हर वर्ग में आपके प्रति जो सम्मान हैं वो एक क्षत्रिय के उसी रूप को दर्शाता हैं जो एक क्षत्रिय का स्वधर्म हैं ।
वीरधीर राव जयमल्ल मेड़तिया जी के वंशज इस ठिकाने के ठा.सा.मदन सिंह जी राठौड़ को क्षत्रिय राजपूत संस्थान की ओर से बहुत बहुत बधाई ।
आप ऐसे ही समाज के लिए प्रेरणा बने ।
क्षत्रिय राजपूत संस्थान को प्राप्त जानकारी कुं.आशुतोष सिंह चावड़ा द्वारा
राजपूत समाचार से जुड़ने और राजपूत संबंधित समाचार और प्रेरणादायक जानकारी देने के लिए यहाँ CLICK करें