मंजीत सिंह तोमर एक ऐसा नाम है जो आज पुरे देश में अपनी ख्याति बना चूका है । करणी सेना मध्यप्रदेश की महिला अध्यक्षा मंजीत किर्तिराज सिंह तोमर और मंजीत जीजा के नाम से चर्चित हैं । मंजीत जीजा अपने राजपूती अंदाज के लिए और अपने बेबाक रवैये के लिए हमेशा से जानी जाती हैं ।
यह दूसरी बार देखा गया कि विदेश में पहुंचकर भी अपनी पारम्परिक राजपूती पहनावे को मंजीत जीजा ने दूर नही किया । हाल ही में मंजीत जीजा अपने परिवार सहित मलेशिया की यात्रा पर पधारे थे और वहाँ उनके राजपूती पहनावे के फोटो सभी तक सोशल मीडिया द्वारा पहुँचे ।
दरअसल यह कोई छोटी बात नही है क्युकी एक जगह आधुनिकता के नाम पर बहुत लोग अपने पहनावे से दूर जा रहे हैं वही ये क्षत्राणी अपने पहनावे से सिर्फ देश ही नही विदेश में भी सफर कर रही है । अक्सर हम अपने पारम्परिक परिधान से लाज करते हैं या कहीं न कहीं हमे ऐसा लगता है कि इससे हम अच्छे लगेगे या नही ? परन्तु इसी समय एक क्षत्राणी विदेश में भी आधुनिक पहनावे को न पहनकर अपने पारम्परिक पहनावे को पहन रही हैं यह कोई छोटी बात नही हैं ।

आपको बता दे मंजीत जीजा इससे पहले भी विदेश के दौरे कर चुके है और वहाँ पर भी उन्होंने अपने पारम्परिक क्षत्रिय परिवेश को ही धारण किया था । मंजीत जीजा श्री राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्षा हैं । समाज और संस्कृति के लिए मंजीत जीजा सबसे आगे खड़े हुए हैं ।
इस बारे में हमने मंजीत जीजा से बात की तो उन्होंने बताया कि “देश हो या विदेश मेरा परिधान मेरा परिवेश”
पद्मावत आन्दोलन के समय मंजीत जीजा मध्यप्रदेश ही नही राजस्थान में भी सक्रिय थे , जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने से पहले लाल चौक पर झंडा फहराने के समय भी मंजीत जीजा सुखदेव सिंह जी गोगामेडी के साथ सक्रिय थे ।
साथ साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर भी मंजीत जीजा सक्रिय हैं । धार्मिक आयोजन करवाने भी मंजीत जीजा आगे रहते हैं । सिर्फ क्षत्रिय समाज ही नही हर वर्ग के साथ मंजीत जीजा खड़े होते हैं।

आज क्षत्रिय समाज में मंजीत जीजा की अपनी अलग पहचान हैं और इनके संस्कृति के प्रति अपने भाव से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा ही । महिला प्रदेश अध्यक्ष जैसे पद पर रहकर भी जीजा अपने पारम्परिक परिधान को विदेश में भी पहनकर प्रेरणा बन रहे हैं । विदेशी लोग भी हमारे भारतीय परिधान के प्रति आकर्षित हो रहे है और हमारे यहाँ ज्यादातर विदेशी परिधान के लिए , यह सब अपनी इच्छा है परन्तु अपने संस्कृति के प्रतीक परिधान को छोड़ा नही जा सकता ।

आज क्षत्रिय समाज में मंजीत जीजा जैसी क्षत्राणीयां हैं जो देश ही नही विदेश में भी अपनी परिधान को पहन रही हैं ।
मंजीत जीजा राजनीति में भी अपना प्रभुत्व रखते हैं । पिछली बार दुबई यात्रा के समय भी मंजीत जीजा की फोटो हमने आपके साथ शेयर की थी । देश में संस्कृति की बात हो रही पर मंजीत जीजा विदेशो में भी अपनी संस्कृति का झंडा बुलंद करते हैं ।

मंजीत जीजा के पारम्परिक परिधान के मलेशिया के चित्र हमने इस पोस्ट में सलग्न किये हैं आप उन्हें देख सकते हैं।
मंजीत जीजा की एक ओर पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – विदेश में भी राजपूती संस्कृति को बढ़ावा देने वाली क्षत्राणी
