ठाकुर जी से शादी करने वाली पूजा सिंह ने बताया सच , मीडिया ने मीरा तुलना की जो कि गलत हैं । शादी हुई पर दोष हटाने के लिए ।

आज सोशल मीडिया पर एक बात की बड़ी चर्चा रही । दरअसल पूजा सिंह जी ने ठाकुर जी से विवाह किया ऐसी बात जब सोशल मीडिया पर आई तो ज्यादातर लोगो ने इसकी सराहना की और भगवान के प्रति श्रद्धा और आस्था को बताया परन्तु कई लोगो ने आपत्ति दी । सच्चाई जब सामने आई तब सबको समझ आया कि जिस खबर को मीडिया चला रहा है उसमे सच्चाई कहीं दूर हैं ।

दरअसल मीडिया ने पूजा सिंह जी की तुलना मीरा बाई से करदी जिसके कारण कई लोगो को इससे आपत्ति हुई । दिनभर बधाई और आपत्तियों के बीच शाम को पूजा सिंह जी ने अपने instagram से स्टोरी और पोस्ट के जरिये सच्चाई सबके सामने रखी जिसके बाद सबको आभास हुआ कि मीडिया में इस बात को बढ़ा चढ़ा कर बताया गया ।
पूजा सिंह ने Instagram पर लिखा सच
पूजा सिंह जी ने अपने Instagram पर स्टोरी और पोस्ट के माध्यम से 3 पोस्ट शेयर की जिसकी जानकारी आपको दी जा रही हैं
पूजा सिंह जी ने लिखा ” कृपया करके मीरा से मेरी तुलना न करे शादी जरुर हुई है पूरी रीती रिवाज से मेने शादी करी ।है जो मंगल दोष का निवारण के लिए है । जो मीडिया वालो ने नही बताया है । “

इसके बाद फिर पूजा सिंह लिखती हैं ” अगर किसी की भावनाओ को ठेस पहुंची हो तो मैं माफ़ी मांगती हूं मेरा ऐसा कोई इरादा नही था । शादी से पहले पंडित जी ने बोला कि आपको विष्णु विवाह रीती रिवाज और मन सम्मान से करना होगा तो सिर्फ मेने पूरा सम्मान से किया है और मेरा दोष हठ जाए इसलिये ये शादी हुई थी । “

अगली पोस्ट में फिर पूजा सिंह लिखती हैं ” यह भी सच है कि मुझे बचपन से शादी नई करनी थी । घर की और आस पास लड़ाइयों देखते हुए । लेकिन मीडिया ने मेरी तुलना मीरा से कर दी जिसके लिए में योग्य नई हूँ । मैं इंसान हूँ मुझे इन्सान ही रहने दो “
