राजपूत समाज सशक्तिकरण (RSS)

राजपूत समाज सशक्तिकरण(RSS) योजना के द्वारा शिक्षा,संस्कृति,इतिहास,मोटिवेशन,रोजगार सम्बन्धी सेवाए राजपूत तक पहुचाना|हर राजपूत आगे बढ़े उसके लिए शिक्षा,और रोजगार आवश्यक हैं वही बचपन से बच्चो में गुरुकुल माध्यम द्वारा शिक्षा और संस्कार प्रदान करना|आप जो भी इसके द्वारा सहायता करना चाहे आप अपने सुझाव और सहायता के लिए जुड़ सकते हैं,आपका ज्ञान और संदेश शेयर करें और अपनी सेवा प्रदान करें|इसकी प्रक्रिया Online शुरू की गयी चूँकि Digital Platform द्वारा हम घर बैठे सभी राजपूत तक अपनी जानकारी और ज्ञान शेयर करसकते है|टेक्नोलॉजी का लाभ लेना लेकर हम समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करें,समाज प्रगति करेगा तो देश की भी प्रगति होगी|आपका सहयोग आवश्यक हैं.

हर राजपूत सशक्त राजपूत 

आजके समय शिक्षा के साथ रोजगार तो जरूरी है ही साथ ही साथ हमे अपनी संस्कृति और इतिहास को बिखरने से बचाने का कार्य भी करना हैं और आने वाली पीढ़ी को सही इतिहास और संस्कृति जो हमे विरासत में मिला हैं वो प्रदान करना हैं|इसके लिए प्रत्येक राजपूत का सहयोग जरूरी है यह किसी एक का नही अपितु सभी का कार्य हैं|समाज में उठ रहे प्रश्नों और समस्याओं का निराकरण हम सब को साथ मिलकर आपसी सहयोग और समज से करना होगा|राजपूत समाज सशक्तिकरण की योजना के द्वारा हम समाज में अच्छा कार्य करने वाले माननीय राजपूतो का सन्देश और समाज के लिए क्या राह हो जिससे प्रगति की और बढ़ा जा सके है और जो राजपूत सक्षम नही हैं उन्हें सक्षम बनाने का कार्य कैसे किया जा सके,इसकी जानकारी आप तक पहुँचाना|आप कोई भी राजपूत बन्ना बाइसा अपने विचारो को यहाँ रख सकते है ताकि सभी के विचारो को जानकर आगे बढ़ा जा सके|जो राजपूत सक्षम है उनसे निवेदन है आप दुसरे अन्य राजपूतो को आगे बढ़ाने में सहायता करें|क्षेत्र कोई भी हो प्रत्येक क्षेत्र में राजपूत बन्ना बाइसा प्रतिनिधित्व करे और समाज का नाम बढ़ाएं|सफल राजपूत अपनी जीवनी और अपनी कहानी साझा करें ताकि आपकी प्रेरणा अन्य राजपूतो को प्रेरित करे और वो आगे बढ़ें|

Rajput Job Portal:- 

राजपूत जॉब पोर्टल के द्वारा हम राजपूत जॉब प्रोवाइडर और राजपूत बेरोजगार युवाओ के मध्य एक प्लेटफोर्म तैयार कररहे है,ताकि कोई भी राजपूत अपने Qualification के आधार पर जॉब search करके apply करसके|(कोई कंसल्टेंसी नही यहाँ समाज का कार्य हैं,समाज की कम्पनी हो या आपके पहचान में हो या आप किसी को जॉब दिलवाने में समर्थ हैं तो आप जॉब पोस्ट करसकते हैं साथ ही उस जॉब की Requirement के आधार पर उचित  न्ना बाईसा की प्रोफाइल search करके उन्हें सूचित किया जा सके)

How To Join:-

हमारी सेवा से जुड़ने के लिए आप जिस क्षेत्र में सेवा प्रदान करना चाहते हैं या लेना चाहते हैं उस सेवा की Details देकर अपनी Profile बनवाएं,Profile के माध्यम से कोई भी आपको Search करके उचित जानकारी पा सकते हैं|हमारे द्वारा अलग अलग Portal बनाए गये है जिसमे आप अपना योगदान देने के लिए उस पोर्टल से जुडकर अपना सहयोग प्रदान करसकते हैं|

Registration:-

rajputanaworld वेबसाइट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जटिल नही हैं,उसमे आपकी पूर्ण जानकारी के अथ आधार कार्ड की जानकारी ली जारही हैं कारण को जाने:-चूँकि आजके समय Spamming का खतरा बढ़ गया हैं इसलिए पूरी तरह जाँच करके हीजोड़ना जरूरी होगया हैं|हम नही चाहते कल से किसी राजपूत को असुविधा हो इसलिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म बड़ा बनाया गया हैं|आपके द्वारा di गयी जानकारी सुरक्षित रहेगी और आपके द्वारा दिए गये आधार कार्ड की जानकारी डिलीट करदी जाएगी”सिर्फ वेरिफिकेशन के लिए ली जाएगी” ताकि आपके नाम से या कोई Spam Person नही जुड़े अर्थात SocialMedia पर जिस तरह आपके नाम की कई id मिल जाती है आपके फोटोज का दुरूपयोग होता हैं उन्ही सब से बचाने के लिए रजिस्ट्रेशन जानकारी ली जारही हैं ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रखी जाए|

आपको किसी भी तरह की जानकारी की जरूरत हो या कोई भी समस्या हो किसी भी सुविधा लेने में तो आप हमारी Helpline Center पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं|