जय माता जी की सा स्वागत है आपका राजपूत संस्थान Rajputanaworld के पोर्टल पर
आज हम राजपूत Youtubers के लिए बहुत अच्छी खबर प्रस्तुत कर रहे हैं । वैसे तो इसकी जानकारी पहले भी हम शेयर कर चुके हैं परन्तु आज हमने इसमें एक बड़ा बदलाव किया हैं, और सबके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं ।
जो राजपूत Youtubers अपना Youtube Channel (चैनल) चलाते हैं, उनके लिए हमने पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की है जिसके द्वारा कोई भी राजपूत Youtuber अपने Channel को राजपूत संस्थान के साथ जोड़ (Link Youtube Channel) सकते हैं ।
इसका लाभ क्या होगा –
इसके द्वारा Youtube Channel (चैनल) का एक Page बनेगा जिस पर उस Youtube चैनल के सारे विडियो उपलब्ध रहेंगे और साथ ही वहाँ एक सब्सक्राइब बटन भी होगा जिसके द्वारा कोई भी Viewer उस बटन को दबाकर वहीं से आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकता हैं ।
साथ ही जो भी वेबसाइट के विजिटर होंगे उनके सामने भी आपके Youtube चैनल की Link Show होगी जिसके द्वारा , वेबसाइट विजिटर (Website Visitor) आपके Youtube Channel (चैनल) पर विजिट करेंगे और इससे आपके व्यूज और आपके Youtube चैनल को बढ़ावा मिलेगा ।
पहले यह सुविधा केवल राजपूत संस्थान के पंजीकृत (Registered) सदस्यों के लिए ही थी परन्तु अब इसे सभी राजपूतो के लिए जो इस पोर्टल पर पंजीकृत (Registered) नही हैं , उनके लिए भी खोल दिया गया हैं , ताकि हर क्षत्रिय इस सेवा द्वारा अपने Youtube Channel (चैनल) को सभी क्षत्रियों तक शेयर कर सकें ।
कैसे जोड़े चैनल–
आपको इस पोस्ट के आखरी में एक लिंक मिलेगी जहाँ जाकर अपने Youtube Channel (चैनल) को लिंक कर सकते हैं । वहाँ एक Form खुलेगा जिसमे आप अपने चैनल की लिंक अपनी जानकारी भरें और From को Submit करें । आपका चैनल चेक होने के बाद 72 घंटो के भीतर अप्रूव(Approve) करके पोर्टल पर शेयर करदिया जाएगा ।
किस Category के चैनल ? –
ये बहुत ही जरुर बिंदु हैं , ध्यान दे राजपूत संस्थान , राजपूत संस्कृति एवं इतिहास संरक्षण के साथ , राजपूत शिक्षा और रोजगार को लेकर कार्य कररहा हैं तो सर्वप्रथम हम उन्ही चैनल क निशुल्क पात्रता देंगे जो इन निम्नलिखित बिन्दुओ से सम्बन्धित होंगे –
- इतिहास जानकारी का चैनल
- संस्कृति की जानकारी का चैनल (निजी डांस का चैनल छोड़कर)
- शिक्षा और रोजगार सहायता और मार्गदर्शन करने वाले चैनल
- राजपूत प्रगति के लिए कार्य कर रहे चैनल
- राजपूत समाचार के चैनल
इन बिन्दुओ के आधार पर आपके चैनल निशुल्क को जोड़ा जाएगा । इसके अलावा आपके निजी चैनल और दुसरे कार्यो से सम्बन्धित चैनल को जोड़ने का न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा । (वेबसाइट मेंटेनेंस और राजपूत शिक्षा के लिए)
इस पहल का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा राजपूत युवाओ को डिजिटल वर्क की ओर बढ़ावा देने के लिए कार्य करना और साथ हीक्षत्रिय इतिहास और संस्कृति के लिए अग्रसर करना ।
ज्यादा से ज्यादा क्षत्रिय इतिहास और संस्कृति और राजपूत रोजगार मार्गदर्शन के लिए चैनल बनेंगे और इसी की पहल से हम ऑनलाइन वर्क के साथ सही इतिहास और संस्कृति को सहरे कर पाएंगे ।
राजपूत संस्थान में विजिट करने वाले सभी विजिटर तक यह Youtube Channel (चैनल) लिंक शो होगी जिसके द्वारा youtuber का चैनल भी ग्रो होगा और उन्हें सहायता मिलेगी ।
अगर आप भी अपना Youtube Channel (चैनल) चलाते हैं तो आज ही लिंक करें अपना Youtube Channel (चैनल) राजपूत संस्थान के साथ ।
यहाँ एक बात विचारणीय हैं कि क्या सिर्फ क्षत्रिय ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं तो सर्वप्रथम यहाँ प्रथम प्रायिकता क्षत्रियों को दी जारही है परन्तु कोई राजपूत समाज के सही इतिहास को बताता है तो उनका चैनल भी जोड़ा जा सकता हैं । हमारा उद्देश्य सही इतिहास और संस्कृति को बढ़ावा देना हैं ।
ध्यान रहे अगर आप Channel (चैनल) को वेरीफाई करवाने के बाद दुसरे विडियो पोस्ट करते हैं तो आपका चैनल तो हटाया जाएगा ही साथ ही आप राजपूत संस्थान की दूसरी सुविधाओं से भी वंचित करदिये जायेंगे, इसलिए यह गलती न करें । राजपूत संस्थान के एडमिन समय समय पर आपके चैनल को जाँच करते रहेंगे और गलत पाए जाने पर आपका चैनल हटाया जा सकता हैं ।
अगर आप अपना चैनल लिंक (Link Youtube Channel) करना चाहते हैं तो दी हुई लिंक पर जाकर क्लिक करें
Link Youtube Channel
किसी भी समस्या के लिए हमसे कांटेक्ट करें










