
भोपाल | मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक (Constable) राकेश राणा (Rakesh Rana) को बहाल करदिया गया हैं | आपको बता दे की 2 दिवस पहले उन्हें अलग तरह की मूंछे और अजीब बाल के लिए निलम्बित (Suspend) करदिया गया था | हालाँकि उनका कहना था की उनकी ये मूंछे पहले से ऐसी है और आज तक किसी ने आपत्ति नही ली , अचानक ऐसे क्यूँ किया गया | दरअसल, मध्य प्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) प्रशांत शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया था, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रशांत शर्मा मध्य प्रदेश सहकारी धोखाधड़ी और लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और यहां पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। शर्मा ने बताया था कि कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एमटी पूल) में पदस्थ हैं और सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक राजेंद्र मिश्रा के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे।
राजपूत हूँ मूंछे नही हटाऊंगा –
राकेश राणा से इस सम्बंध में पूछा गया की वे मूंछे कटवाएँगे या नही तो राणा ने जवाब दिया की ” IPS अधिकारी भी रखते हैं मूंछे और मैं राजपूत समाज से आता हूँ और आत्मसम्मान की बात आती हैं इसलिए “मैं निलम्बन स्वीकार करूंगा परन्तु मूंछे नही कटवाऊंगा” |
जब राकेश राणा के मूंछो के कारण निलम्बित (Suspend) होने की खबरे मीडिया और सोशल मीडिया पर फेली तो इस मामले ने तुल पकड़ा और सभी ने राकेश राणा के समर्थन में कहा की मूंछे एक जवान की शोभा हैं |
राजपूत समाज की क्या रही भूमिका –
जैसे राकेश राणा की निलम्बन की खबर सोशल मीडिया से पहुँची तो राजपूत समाज ने राकेश राणा मा समर्थन किया और कहा कि राकेश राणा ही नही पुलिस और आर्मी दोनों जगह मूंछे रखना एक शान होती हैं और इसमें कोई आपत्ति नही होनी चाहिए | लोगो ने कहा की राजपूत रेजिमेंट में मूंछ रख सकते हैं | इतना ही नही पुलिस में मूंछो के रखने पर अलग से भत्ता देने की व्यवस्था हैं | IPS स्तर के बड़े अधिकारी भी राकेश राणा की तरह बड़ी मूंछे रखते है तो उनपर कार्यवाही क्यों नही ? एक जवान को टारगेट किया जाना कहाँ तक सही है ? राकेश राणा ने कहा राजपूत हूँ मूंछे नही कटवा सकता , निलम्बन स्वीकार हैं | राजपूत समाज का समर्थन राकेश राणा की तरफ होगया और मामला और गरमा गया |
बहाल हुए राकेश राणा –
आपको बता दे की राकेश राणा की लम्बी मूंछो के कारण मामला गरमाया और लोगो ने जब सवाल खड़े करना शुरू किया तब विभाग को , राकेश राणा को बहाल करना पड़ा और उन्हें मौखिक तौर पर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया हैं | एक तरफ राकेश राणा का निलम्बन आदेश और वहीं दूसरी तरफ एडीजी (ADG) अनिल कुमार ने राकेश राणा को नोकरी ज्वाइन (Join) करने के मौखिक आदेश दे दिए हैं | 7 जनवरी को AIG शर्मा ने राकेश राणा का सस्पेंशन आर्डर जारी किया था | आपको बता दें की इसके बाद उनका सस्पेंशन कैंसिल किये जाने का कोई आदेश जारी नही किया गया , परन्तु राणा नौकरी पर लौट आये हैं | ADG अनिल कुमार ने उन्हें मौखिक तौर पर ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं | अब राकेश राणा को स्पेशल डीजी राजेंद्र मिश्रा के पास से हटाकर एमटी पूल में रिज़र्व ड्राईवर के तौर पर रख लिया हैं | एमटी पुल , प्रबंध शाखा के अंतर्गत आता हैं | विभाग के जानकारों का कहना है की राणा को गलत तरीके से निलम्बित (Suspend) किया गया था जबकि स्पेशल डीजी कार्रवाई के लिए एडीजी अनिल कुमार को कह सकते थे , लेकिन सीधे आदेश जारी करदिये गये | लिहाजा , राकेश राणा को प्रबंध शाखा के एडीजी अनिल कुमार का साथ मिल गया हैं |
Rajputana World News
राजपूत संथान – RajputanaWorld.Com से जुड़ें और अपनी जानकारी / इतिहास / न्यूज़ अपलोड करें
राजपूत संस्थान – Rajput Sansthan
Source Of News – AsiaNet News










