Rajputana World Provides Help To Rajput Community.
स्वागत हैं आपका Rajputana World वेबसाइट में,जहाँ राजपूताना सम्बन्धित सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं|
इतिहास(history),राजपूताना इतिहास(rajputana history) को बताने का उद्देश्य साथ ही, राजपूत ठिकाने/जागीरी/रियासत आदि की
जानकारी भी उपलब्ध करवाने का हमारा प्रयास हैं|राजपूताना संस्कृति(rajputana culture) को प्रस्तुत करने के साथ ही उसकी जरूरत क्यूँ हैं उसपर भी चर्चा करना हमारा उद्देश्य हैं|
अब हम आजके समय की ओर चलकर हमारे समाज में शिक्षा और रोजगार का प्रसार और बढ़ावा देने के साथ ही व्यापार की ओर समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य है,हर राजपूत सशक्त राजपूत इसी उद्देश्य से हमने राजपूत समाज सशक्तिकरण की योजना शुरू की हैं जिसके द्वारा हम Online Classes शुरू करके सिखायेंगे की आपके लिए क्या सही हैं और आप अपने Career में क्या चुने Career Guidance की सुविधा द्वारा|
हमारा प्रयास है शिक्षा को हम ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) के द्वारा हर राजपूत तक पहुँचाये और उन्हें रोजगार और व्यापार की निति से परिचित करवाकर उन्हें सहायता उपलब्ध करवाएं|इसके लिए हम समाज के लोगो की ही सहायता लेकर आपसी सहयोग से समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास कररहे हैं|बेरोजगारी(Unemployment) को खत्म करने के लिए हम Online Courses शुरू कररहे हैं इसके लिए हमने रजिस्ट्रेशन (registration) प्रक्रिया की सहायता ली हैं
नीचे दी गयी कुछ सुविधाओं के नाम:-
- शिक्षा
- इतिहास
- संस्कृति
- गुरुकुल
- रोजगार
- व्यापार सहायता
- ठिकाना,रियासत आदि
- वंशावली जानकारी
- आपकी जानकारी आदि
आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हैं जिसके द्वारा रजिस्टर्ड यूजर ही इस साईट की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे| रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया(Registration Process) में जटिलता रखी गयी ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे और राजपूत सदस्यों को वेरीफाई करके जोड़ा जा सके चूँकि डिजिटल वर्ल्ड में स्पैमिंग का खतरा बढ़ गया हैं| आपकी दी गयी जानकारी सुरक्षित रहेगी उसका दुरूपयोग नही होगा |










